Reduce AC Electricity Bill
    Photo Source - Google

    Reduce AC Electricity Bill: हमारी डिपेंडेंसी एयर कंडीशनर पर गर्मी का सीज़न शुरू होते ही बढ़ जाती है। लेकिन बिजली के बढ़ते बिल्स देखकर साल-दर-साल लगता है, जैसे AC चला रहे हैं या ATM! इसके अलावा कॉन्स्टेंट यूज़ से मशीन भी जल्दी खराब हो जाती है और अगर प्रॉपर मेंटेनेंस न हो तो हेल्थ पर भी बुरा इफेक्ट पड़ता है।

    AC का एफिशिएंट यूज़ करना एक आर्ट है। यह सिर्फ ठंडक पाने का मामला नहीं है, बल्कि स्मार्ट तरीके से यूज़ करके आप पैसे भी बचा सकते हैं, मशीन की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं और घर का एनवायरनमेंट भी हेल्दी रख सकते हैं। कुछ सिंपल ट्रिक्स और रेगुलर केयर से आप अपने AC से मैक्सिमम बेनिफिट उठा सकते हैं।

    Reduce AC Electricity Bill बिल कम करने के स्मार्ट तरीके:-

    Reduce AC Electricity Bill टेम्प्रेचर सेटिंग में है बड़ा राज-

    सबसे पहली बात – अपने AC का टेम्प्रेचर 24 से 26 डिग्री के बीच रखें। यह परफेक्ट कूलिंग देता है और कंफर्ट भी बनी रहती है, बिना कंप्रेसर को ओवरटाइम करवाए। इससे कम टेम्प्रेचर सेट करने से साइनिफिकेंटली ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम होती है, जबकि टेम्प्रेचर में फर्क बहुत कम होता है। यह छोटा सा चेंज मंथली बिल्स में बड़ा डिफरेंस ला सकता है।

    AC के साथ सीलिंग फैन चलाना भी एक स्मार्ट ट्रिक है। फैन कूल एयर को पूरे रूम में इवेनली डिस्ट्रिब्यूट करता है, जिससे आप टेम्प्रेचर कुछ डिग्री ऊपर सेट कर सकते हैं और फिर भी कंफर्टेबल फील कर सकते हैं। फैन्स बहुत कम इलेक्ट्रिसिटी यूज़ करते हैं और कूलिंग सिस्टम की ओवरऑल इफेक्टिवनेस बढ़ाते हैं।

    Reduce AC Electricity Bill इंसुलेशन और एयर लीक्स का ध्यान-

    कूल एयर अक्सर डोर्स, विंडो और वॉल्स के छोटे गैप्स से एस्केप हो जाती है। वेदर स्ट्रिपिंग, सीलेंट या कर्टेन्स का यूज़ करके कूल एयर को इनसाइड रखा जा सकता है। प्रॉपर इंसुलेशन AC पर स्ट्रेन कम करता है और एनर्जी वेस्ट को साइनिफिकेंटली रिड्यूस करता है।

    जब घर में कोई नहीं हो तो AC को ऑन रखना बिगेस्ट एनर्जी ड्रेन्स में से एक है। टाइमर्स या स्मार्ट प्लग्स का यूज़ करके अनऑक्यूपाइड ऑवर्स में यूनिट को ऑफ कर दें। इससे इलेक्ट्रिसिटी कंजम्पशन कम होती है और सिस्टम के कंप्रेसर और अन्य कंपोनेंट्स पर भी अननेसेसरी वियर नहीं होता।

    फिल्टर्स की सफाई है बेहद जरूरी-

    डर्टी फिल्टर्स एयरफ्लो को ब्लॉक करते हैं और AC को रूम कूल करने के लिए ज्यादा पावर यूज़ करनी पड़ती है। हर 2 से 4 वीक्स में फिल्टर्स को क्लीन या रिप्लेस करना प्रॉपर एयरफ्लो मेंटेन करता है और यूनिट को एफिशिएंटली रन करने में हेल्प करता है। यह सिंपल स्टेप आपके एनर्जी बिल्स में नोटिसेबल डिफरेंस ला सकता है।

    Reduce AC Electricity Bill AC की ड्यूरेबिलिटी कैसे बढ़ाएं

    मंथली फिल्टर क्लीनिंग-

    क्लॉग्ड फिल्टर्स न सिर्फ ज्यादा एनर्जी कंज्यूम करते हैं, बल्कि इंटर्नल कंपोनेंट्स पर भी स्ट्रेस डालते हैं। हर कुछ वीक्स में फिल्टर्स क्लीन करने से सिस्टम पर प्रेशर कम होता है, लाइफ एक्सटेंड होती है और कंसिस्टेंट कूलिंग परफॉर्मेंस मेंटेन रहती है। रेगुलर अपकीप से डस्ट बिल्डअप अवॉइड होती है जो लॉन्ग-टर्म डैमेज का कारण बन सकती है।

    प्रोफेशनल मेंटेनेंस की जरूरत-

    एन्युअल सर्विसिंग सर्टिफाइड टेक्निशियन से कराना प्रॉब्लम्स को एस्केलेट होने से पहले आइडेंटिफाई करने में हेल्प करता है। एक्सपर्ट्स रेफ्रिजरेंट लेवल्स, कॉइल एफिशिएंसी और इलेक्ट्रिकल कनेक्शन्स चेक करते हैं ताकि यूनिट टॉप कंडीशन में रहे। यह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस आपके AC को रिलायबल रखता है और फंक्शनल लाइफस्पैन को सेवरल इयर्स तक एक्सटेंड करता है।

    ओवरयूज़ से बचें-

    AC को नॉन-स्टॉप चलाना इसकी लाइफस्पैन को साइनिफिकेंटली रिड्यूस कर सकता है। एनर्जी-सेविंग या स्लीप मोड्स का यूज़ करें, और जब पॉसिबल हो तो कूलिंग को फैन्स या नेचुरल वेंटिलेशन के साथ कंबाइन करें। शॉर्ट ब्रेक्स कंप्रेसर को रेस्ट देते हैं और मोटर्स तथा सर्किट बोर्ड्स जैसे वाइटल कंपोनेंट्स पर ओवरऑल वियर और टियर कम करते हैं।

    आउटडोर यूनिट की प्रोटेक्शन-

    आउटडोर यूनिट को डस्ट, लीव्स और डेब्रिस से फ्री रखें। यूनिट के आसपास एडिक्वेट एयरफ्लो एसेंशियल है एफिशिएंट हीट एक्सचेंज के लिए। अगर पॉसिबल हो तो यूनिट को शेडेड एरिया में पोज़िशन करें और सराउंडिंग स्पेस को रेगुलरली क्लीन करें। यह आपके AC को ज्यादा एफिशिएंटली रन करने और लंबे टाइम तक चलने में हेल्प करता है।

    वोल्टेज स्टेबिलाइज़र्स का यूज़-

    फ्रीक्वेंट वोल्टेज फ्लक्चुएशन्स AC कंपोनेंट्स को डैमेज कर सकते हैं, खासकर उन एरियाज में जहां पावर सप्लाई इंकंसिस्टेंट होती है। वोल्टेज स्टेबिलाइज़र आपके सिस्टम को सडन स्पाइक्स या ड्रॉप्स से प्रोटेक्ट करता है और इंटर्नल पार्ट्स को स्ट्रेस से बचाता है। यह इनएक्सपेंसिव डिवाइस लॉन्ग टर्म में कॉस्टली ब्रेकडाउन्स प्रिवेंट कर सकता है।

    Reduce AC Electricity Bill AC का सही यूज़ हेल्थ के लिए कैसे बेनिफिशियल है:-

    क्लीन फिल्टर्स से बेहतर एयर क्वालिटी-

    क्लीन फिल्टर्स डस्ट, पॉलेन और अन्य एलर्जेन्स को इंडोर एयर में सर्क्युलेट होने से प्रिवेंट करते हैं। यह पार्टिक्युलरली इंपॉर्टेंट है रेस्पिरेटरी कंडीशन्स या एलर्जीज वाले लोगों के लिए। रेगुलरली फिल्टर्स रिप्लेस या क्लीन करना हेल्दियर एनवायरनमेंट एनश्योर करता है और स्नीज़िंग, कॉफिंग और थ्रोट इरिटेशन के चांसेज कम करता है।

    मोल्ड ग्रोथ से बचाव-

    जब AC यूनिट्स प्रॉपरली क्लीन नहीं किए जाते, तो डक्ट्स और कॉइल्स में मॉइस्चर एक्यूमुलेट हो जाती है, जो मोल्ड के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड बन जाती है। मोल्ड स्पोर्स हेडेक्स, रेस्पिरेटरी इश्यूज और स्किन इरिटेशन कॉज़ कर सकते हैं। पीरियोडिक सर्विसिंग और ह्यूमिडिटी लेवल्स कंट्रोल करना मोल्ड ग्रोथ प्रिवेंट करता है और इंडोर एयर क्वालिटी इंप्रूव करता है।

    ये भी पढ़ें- ये Grocery App हुआ हैक, जानिए कैसे एक पूर्व कर्मचारी की वजह से यूज़र्स के बैंक डिटेल हुए चोरी

    सडन टेम्प्रेचर शिफ्ट्स से बचें-

    AC को एक्सट्रीमली लो टेम्प्रेचर्स पर सेट करना कोल्ड्स, हेडेक्स या सोर थ्रोट्स का रिस्क बढ़ाता है। मॉडरेट और कंसिस्टेंट रूम टेम्प्रेचर मेंटेन करें, एस्पेशियली बाहर की गर्मी से आने के बाद। ग्रैजुअल कूलिंग बॉडी को एडजस्ट करने में हेल्प करती है बिना ड्रास्टिक थर्मल चेंजेज के शॉक के।

    प्रॉपर वेंटिलेशन बनाए रखें-

    जबकि AC एयर को कूल करता है, यह अक्सर सेम एयर को बार-बार सर्क्युलेट करता है। फ्रेश एयर के बिना इंडोर स्पेसेज स्टेल फील कर सकते हैं। ऑकेज़नली विंडोज़ खोलना या एग्जॉस्ट फैन का यूज़ करना ऑक्सीजन लाता है और पॉल्यूटेंट्स को फ्लश आउट करता है, जिससे इंडोर स्पेस फ्रेशर और हेल्दियर फील करता है।

    ये भी पढ़ें- 11 साल के कबीर का कमाल! बनाया स्मार्ट हेलमेट जो नींद, नशे और लापरवाही..

    ह्यूमिडिटी कंट्रोल का इंपॉर्टेंस-

    हाई ह्यूमिडिटी लेवल्स मोल्ड, माइल्ड्यू और डस्ट माइट्स की ग्रोथ लीड कर सकते हैं, एस्पेशियली मानसून सीज़न्स के दौरान। अगर आपके AC में बिल्ट-इन डिह्यूमिडिफायर नहीं है तो सेपरेट यूनिट का कंसिडर करें। ह्यूमिडिटी कंट्रोल करना एयर को कूलर फील कराता है और एलर्जी-रिलेटेड हेल्थ इश्यूज कम करने में हेल्प करता है।