Reliance Digital Sale: हाल ही में रिलायंस डिजिटल के डिजिटल डिस्काउंट डेज शुरू हो चुके हैं और इसकी शुरुआत 6 अप्रैल से हो गई है। इस सेल का आखिरी दिन 15 अप्रैल को रखा गया है और सेल के दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन, साउंडबर यह सभी आइटम किफायती दामों पर मिल रहे हैं।
स्मार्ट टीवी पर 45% की छूट मिल-
रिलायंस डिजिटल की डिजिटल डिस्काउंट डेज सेल में LG OLED और सैमसंग नियो के QLED स्मार्ट टीवी पर 45% की छूट मिल रही है। जिसकी कीमत 79,990 से शुरू होगी। इसके अलावा यहां पर दूसरे ब्रांड के बीच 43 इंच वाले फुल एचडी स्मार्ट टीवी की खरीद पर 40% तक छूट दी जाएगी। जिसकी कीमत 16,999 रुपए से शुरू होगी। वहीं एप्पल के मैकबुक की बात की जाए तो M1 मॉडल पर 33% का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि वह 12000 रुपए तक का डबल एक्सचेंज ऑफर बोनस सभी आईफोंस के मॉडल पर दे रही है
नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन-
इसके अलावा इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की सेल में ग्राहक एप्पल आईफोन को भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है की सेल के दौरान गेमिंग लैपटॉप को 49,999 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बोस साउंड बार 900 को 30% की छूट पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद इसकी कीमत 72,990 हो जाती है।
डॉल्बी एटमॉस साउंड बार पर 35 प्रतिशत की छूट-
जबकि डॉल्बी एटमॉस साउंड बार पर 35 प्रतिशत की छूट मिल रही है। जिसके बाद इसकी कीमत 17,990 रुपए से शुरू होती है। वहीं कंपनी का कहना है कि एक 3 स्टार इन्वर्टर एसी 20,900 की कीमत पर पेश किया जाने वाला है। जबकि ड्रायर के साथ हाई एंड 11 किलो या 7 किलो वाली वाशिंग मशीन 61,999 में उपलब्ध होगी। इसके अलावा यहां से फ्रिज को भी 49,000 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। (Reliance Digital Sale)
ये भी पढ़ें- UPI से जल्द ही एटीएम में डाल सकेंगे पैसे, RBI के गवर्नर..
64GB की स्टोरेज वाला आईपैड-
इसके साथ ही 64GB की स्टोरेज वाले आईपैड 9th GEN के वाई-फाई वेरिएंट को 3,990 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा मैकबुक पर भी आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेल कल यानी 6 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और इसकी खत्म होने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल रखी गई है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर काफी अट्रैक्टिव डिस्काउंट दिया जा रहा है। कम कीमत पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के अलावा कंज्यूमर्स को और भी बहुत से बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Credit Card से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं पैसे, यहां जानें प्रोसेस