iPhone 15 Series को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। कुछ रिपोट्स के मुताबिक नए iPhone को 12 से 13 सितंबर को लांच किया जाएगा। यानी कि करीब 1 महीने बाद नए iPhone को पेश किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है। इसी बीच नए iPhone की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। रेगुलर आईफोन और आईफोन 15 प्लस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि अलग-अलग रिपोर्ट में अलग-अलग बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 और इसके प्लस वर्ज़न की कीमतें समान हो सकती हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि रेगुलर iPhone 15 की कीमत अमेरिका में 799 डॉलर और भारत में 79,900 हो सकती है।
अमेरिका के बाजारों में 300 डॉलर की वृद्धि-
यह दूसरी बार होगा कि जब Apple रेगुलर मॉडल को iPhone 13 के समान कीमत पर बेचेगा। आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 हो सकती है। दूसरी ओर iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल की कीमतों की बात करें तो इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। iPhone 15 Pro की कीमत पिछले साल 999 डॉलर से बढ़कर 1,099 हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 Pro को अमेरिका के बाजारों में 300 डॉलर की वृद्धि के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- Mobile Network Problem: बार-बार आती है नेटवर्क प्रोबलम, ऐसे करें ठीक
ऑफिशियल कीमत का खुलासा-
एक विशेषज्ञ का कहना है कि iPhone 15 Pro की कीमत 99 डॉलर तक बढ़ सकती है। जिससे भारत में इसकी कीमत एक लाख से बढ़कर लगभग 1,39,900 रुपए हो सकती है। इसी तरह iPhone 15 Pro Max पिछले साल के 1,099 डॉलर के मुकाबले में 1,299 डॉलर में लॉन्च हो सकता है। हालांकि ऑफिशियल कीमत का खुलासा तो कंपनी द्वारा लांच किए जाने वाले दिन ही होगा। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज के अलावा सितंबर इवेंट में कंपनी अपडेटेड एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा टू मॉडल भी पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें- किसी का WhatsApp Status आ गया है पसंद, तो ऐसे करें झट से डाउनलोड