Mobile Network Problem: अगर आपके फोन में भी नेटवर्क की दिक्कत आती रहती है और आप इससे परेशान हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि घर में ठीक से सिग्नल ना आने के बहुत से कारण हो सकते हैं, वह कारण क्या है आइए जानते हैं और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं इसका तरीका भी जानेंगे-
आज के समय में फोन से कनेक्ट रखना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए बड़ी परेशानी हो जाती है, जब सिग्नल वीक और खराब रिसेप्शन के कारण दिक्कत करने लग जाता है। नेटवर्क ठीक से ना आए तो हमें या तो कॉल पर बातचीत समझ नहीं आती या फिर कॉल ड्रॉप हो जाती है। आसान शब्दों में कहा जाए तो घर में कई बार नेटवर्क ठीक से नहीं मिलता, खासतौर पर घर के कुछ हिस्सों में नेटवर्क बहुत ही ज्यादा खराब आता है।
नेटवर्क से कनेक्ट-
बहुत बार तो हम कुछ विशेष कोशिश के बाद भी दोबारा से कनेक्ट होने में कामयाब नहीं हो पाते। लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब फोन नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाता है। यह कई वजहों से हो सकता है, आइए जानते हैं और वह कारण क्या है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।
बंद कमरे-
अगर आपके मोबाइल फोन में नेटवर्क किसी एक कमरे में नहीं आ रहा है तो घर की दूसरी जगहों पर जाकर चेक करते रहें, कई बार ऐसा होता है कि कुछ कमरे बंद बंद से होते हैं। जिसकी वजह से नेटवर्क में आने दिक्कत आती है। ऐसे में हॉल या किसी ज्यादा स्पेस वाले कमरे में ट्राई करें।
ऊंचे फ्लोर-
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप ऊंचे फ्लोर पर रहते हैं, तो भी नेटवर्क में प्रोबलम आती है अगर आप फ्लैट चेंज कर सकते हैं तो कोशिश करें कि दो या तीन फ्लोर से पर रहें उससे ऊपर ना जाएं। यहां पर नेटवर्क की कनेक्टिविटी बेस्ट आने की उम्मीद रहती है।
2G या 3G का इस्तेमाल-
फोन में नेटवर्क ना आने का यह भी एक कारण हो सकता है, कि आप 2G या 3G इस्तेमाल कर रहे हों। इसीलिए फोन की सेटिंग में जरूर यह चेक कर लें, कि आपका फोन 4G या 5G पर काम कर रहा है या नहीं। क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कम बैंड के कारण आपके फोन का अच्छा सपोर्ट ना मिल रहा है। जिसकी वजह से नेटवर्क सही नहीं आता।
यह भी पढ़ें- किसी का WhatsApp Status आ गया है पसंद, तो ऐसे करें झट से डाउनलोड
कांच का ग्लास-
आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन एक कांच का ग्लास भी नेटवर्क की समस्या को ठीक कर सकता है। अगर आप ऐसी जगह पर मौजूद हैं जहां आप के फोन पर सिग्नल लगभग ना के बराबर है, तो हम आपको कांच का गिलास इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। बस अपने फोन को ग्लास में रखें और उम्मीद है आपको फोन पर कुछ सिग्नल मिलेगा।
सिग्नल बूस्टर-
अगर इसमें से कुछ भी काम नहीं आ रहा है, तो अपने घर में आप सिग्नल बूस्टर लगवा सकते हैं। इसे नेटवर्क बूस्टर भी कहा जाता है, इसे ऑनलाइन या फिर बाजार से आसानी से खरीदा जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको कम से कम 2000 रुपए तक खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें-Soler Car: NIT को छात्रों ने बनाई सोलर कार, कब बाज़ार में आएगी