WhatsApp Service
    Photo Source - Google

    WhatsApp QR Code: WhatsApp हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है और व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता ही रहता है। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए QR Code स्कैन फीचर लाया है, जिसकी मदद से आप स्कैन करके लोगों के साथ अपने कॉन्टेक्ट और डिटेल को साक्षा कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आपके कॉन्टेक्ट्स को संभाल कर रखने की सुविधा भी देता है। हालांकि उन्हें सिर्फ आपके मोबाइल से ही साझा किया जा सकता है और यह लिंक किए गए डिवाइस पर उपलब्ध नहीं होगा।

    QR Code का इस्तेमाल कैसे करें-

    अगर आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में लोगों को मैन्युअल रूप से जोड़ने में परेशानी से बचना चाहते हैं तोआज इस लेख हम आपको बताएंगे की आप इस QR Code का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। अपना WhatsApp क्यूआर कोड ढूंढने और किसी के साथ शेयर करने के लिए सबसे अपने फोन पर ऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपर दाएं ओर तीन बिंदु मेनू पर टैप करें।

    कैमरे का इस्तेमाल-

    उसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से सेटिंग पर टैप करें, आपको एक पेज दिखाई देगा, अब अपने प्रोफाइल फोटो के दाएं और QR Code आइकन पर टैप करें और अब आप My QR Code पर जाएं, जहां आपको आपका QR Code देखने को मिल जाएगा। WhatsApp यूजर्स या तो अपने कैमरे का इस्तेमाल करके QR Code को स्कैन कर सकते हैं या फिर ऊपर से दाएं ओर दिखाई देने वाले शेयर बटन पर क्लिक करके इसे आसानी से दूसरों को साथ शेयर कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- फ्री में मिलेगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, बस करें ये जुगाड़

    QR Code पर्सनल-

    यह QR Code पर्सनल है, लेकिन जिस के पास भी यह है वह स्कैन करके आपको मैसेज भेज सकता है। अगर आप इसे रिसेट करना चाहते हैं तो बस स्क्रीन से तीन बिंदु मेन्यू पर जाएं और अब आप QR Code को रिसेट करें। क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके लोगों को अपने कांटेक्ट में जोड़ने की प्रक्रिया काफी हद तक आपके शेयर करने जैसा ही है। ऐसा करने के लिए WhatsApp ऑपन करें और स्क्रीन के ऊपर दाई ओर तीन बिंदु पर टैप कर सेटिंग में जाएं, उसके बाद अपने डिस्प्ले पिक्चर की दाएं ओर दिखाई देने वाले कोड आइकन पर टैप करें और स्कैन कोड पर क्लिक करें।

    ये भी पढ़ें- सामने आई iPhone 15 Series की लॉन्च डेट और कीमत, यहां जानें डिटेल

    लोगों को अपनी कांटेक्ट लिस्ट में जोड़ें-

    अगर आपका WhatsApp कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर सकता, तो आवश्यक अनुमति दें। उसके बाद अब आप सिर्फ QR Code स्कैन कर अन्य लोगों को अपनी कांटेक्ट लिस्ट में जोड़ सकते हैं। अगर आप किसी को कोड को सेव करना चाहते हैं तो नीचे दाएं ओर गैलरी आइकन पर टैप करें और उसका एक सक्रीन शॉट लें। अब आप इसे सभाल कर रक सकते हैं।