WhatsApp Service
    Photo Source - Google

    WhatsApp Status: व्हट्सएप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं जिन लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है, वह WhatsApp का इस्तेमाल जरूर ही करते होंगे। इससे हर दिन के काम भी आसानी से हो जाते हैं, जिससे लोग इसका इस्तेमाल किए बिना रह नहीं पाते। व्हट्सएप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर और अच्छा बनाने के लिए नई नई सुविधाएं जोड़ता रहता है। WhatsApp पर पहले सिर्फ चैटिंग होती थी, फिर धीरे-धीरे इसमें वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स भी जुड़ गए। कुछ दिन बाद ऐप में इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह स्टेटस फीचर ऐड कर दिया गया है। आपने नोटिस किया होगा कि आप जैसे ही स्टेटस खोलते हैं तो 5 से 6 कॉन्टैक्ट्स मिल ही जाते हैं जिन्होंने स्टेटस लगाया हो।

    मोबाइल में डाउनलोड-

    बहुत बार ऐसा भी हो जाता है कि हमें उनमें से कुछ स्टेटस पसंद आ जाते हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि उसे फोन में सेव नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आप आप ऐसा कर सकते हैं यानी कि आप किसी के भी स्टेटस को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं तो क्या होगा।

    सीक्रेट-

    अगर आपको किसी का फोटो या फिर स्टेटस पसंद आ गया है तो आप झट से उसका स्क्रीनशॉट ले लेते होंगे। लेकिन अगर आपको किसी का कोई वीडियो पसंद आ गया है तो क्या करेंगे। आज हम आपको एक ऐसे सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

    ये भी पढ़ें- Soler Car: NIT को छात्रों ने बनाई सोलर कार, कब बाज़ार में आएगी

    प्रोसेस-

    सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल फाइल्स डाउनलोड करें। इसके बाद अपने ऊपरी बाएं कोने पर Menu आइकन पर टैप करें, फिर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद शो हिडन फाइल के टोंगल को ऑन कर दे, अब अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन करें, इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन पर जाएं और व्हाट्सएप पर टैप करें, इसके बाद मीडिया पर जाएं फिर यहां से स्टेटस पर क्लिक करें।

    ये भी पढ़ें- iPhone: Apple अपने यूज़र्स के लिए लाया वॉइस क्लॉन फीचर, जानें डीटेल