Lionel Messi: जब लियोनेल मेसी किसी शहर में पहुंचते हैं, तो सवाल सिर्फ यह नहीं होता, कि वे क्या करेंगे, बल्कि यह भी कि वे ठहरेंगे कहां। कोलकाता में मेसी की एंट्री के साथ यही सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में है। शनिवार तड़के 2:26 बजे जैसे ही अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, शहर की धड़कन तेज़ हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच मेसी को सीधे होटल हयात रीजेंसी कोलकाता ले जाया गया, जहां उनका ठिकाना बना है रूम नंबर 730।
रूम नंबर 730 और पूरी मंज़िल सील-
मेसी के होटल पहुंचने से पहले ही हयात रीजेंसी की सातवीं मंज़िल को पूरी तरह सील कर दिया गया था। किसी भी तरह की आवाजाही पर सख्त पाबंदी रही और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई। मेसी रूम नंबर 730 में ठहरे हैं, जिसे लेकर होटल के भीतर भी बेहद गोपनीयता बरती जा रही है। हालांकि होटल ने आधिकारिक तौर पर सुइट की कैटेगरी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उपलब्धता और सुरक्षा इंतज़ामों को देखकर माना जा रहा है कि वे टॉप-टियर लग्ज़री सुइट में हैं।
1.4 लाख रुपये प्रति रात की रॉयल स्टे-
हयात रीजेंसी कोलकाता की वेबसाइट के मुताबिक, होटल का प्रेसिडेंशियल सुइट 13 दिसंबर के लिए उपलब्ध नहीं था, जबकि इसकी एक रात की कीमत करीब 1.42 लाख रुपये बताई जाती है। इस सुइट में किचनेट, अलग बैठने और काम करने की जगह और आठ लोगों के बैठने वाला डाइनिंग एरिया शामिल है। वहीं डिप्लोमैटिक सुइट की कीमत लगभग 1.12 लाख रुपये और रीजेंसी एग्जीक्यूटिव सुइट करीब 51 हजार रुपये प्रति रात है। मेसी के साथ मौजूद एंटॉरेज और सुरक्षा स्तर को देखते हुए माना जा रहा है कि वे प्रेसिडेंशियल या डिप्लोमैटिक सुइट में ही ठहरे हैं।
जब होटल लॉबी बन गई फैन ज़ोन-
मेसी के पहुंचते ही हयात रीजेंसी की लॉबी किसी फुटबॉल स्टेडियम से कम नहीं लगी। नीले-सफेद अर्जेंटीना जर्सी, झंडे और “Messi! Messi!” के नारे गूंजते रहे। कुछ फैंस ने तो सिर्फ एक झलक पाने की उम्मीद में होटल में कमरे तक बुक करा लिए। देर रात तक शोर बढ़ने पर मेसी की मैनेजमेंट टीम को खुद बाहर आकर फैंस से शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी।
क्यों हयात रीजेंसी बना मेसी का ठिकाना-
सॉल्ट लेक सेक्टर-III में स्थित यह होटल सॉल्ट लेक स्टेडियम के बेहद करीब है, जहां मेसी के ज्यादातर कार्यक्रम होने हैं। चौड़ी सड़कें, प्लान्ड एरिया और हाई-सिक्योरिटी मूवमेंट के लिए यह लोकेशन परफेक्ट मानी जाती है। लग्ज़री, प्राइवेसी और लॉजिस्टिक्स—तीनों के लिहाज़ से हयात रीजेंसी मेसी के लिए सबसे सही विकल्प साबित हुआ।
ये भी पढ़ें- Messi के साथ फोटो के लिए देने होंगे 10 लाख रुपये? जानिए शेड्युल और टिकट प्राइस
कोलकाता में मेसी, एक यादगार अध्याय-
यह दौरा सिर्फ एक होटल स्टे नहीं, बल्कि भारतीय फुटबॉल इतिहास का एक खास पल है। मेसी का कोलकाता में रुकना, उनकी हर मूवमेंट पर फैंस की नज़र और रूम नंबर 730 की यह हाई-प्रोफाइल कहानी, आने वाले वक्त में भी याद की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कोलकाता में Lionel Messi की 70 फुट ऊंची मूर्ति से क्यों मचा बवाल? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस



