Beautiful Places in The World
    Photo Source - Meta AI

    Beautiful Places in The World: अक्सर मूवीस में आप धरती के कुछ ऐसे सीन को देखते होंगे, जो इस दुनिया के लगते ही नहीं, वहीं कुछ सीन्स ऐसे होतें हैं, जिनको देख आप यकीन नहीं कर पाओगे, कि यह जगह किसी दूसरी दुनिया या VFX से बनाई गई नहीं है बल्कि हमारी धरती की ही है। आप हम आपको धरती की कुछ ऐसे ही जगह के बारे में बताने या यू कहें की आपको दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आप वहां जाने के लिए अपने आप को रोक भी नहीं पाएंगे। एक जगह तो भारत में ही है, तो जानते हैं-

    Wulingyuan Scenic Area-

    Wulingyuan Scenic Area दोस्तों चीन अपनी चीज़ों को लेकर जहां सुर्खियों में बना रहता है, तो वही इस देश की सबसे दिलचस्प बात यह है, कि यहां पर आपको प्रकृति के ऐसे कई सारे नजारे देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखने के बाद चीन के प्रोडक्ट की तरह इस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। अगर आपने हॉलीवुड की बहुत ही फेमस और कमाई करने वाली अवतार मूवी देखी है, तो आपने इस मूवी में देखा होगा, कि कुछ पहाड़ हवा में उड़ रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह वही इलाका है, जो अवतार मूवी में दिखाया गया है, यह इलाका वर्ल्ड में इतना फेमस है, कि इसे दुनिया के सबसे ब्यूटीफुल प्लेस में से एक होने का खिताब भी दिया जा चुका है।

    यह पूरा एरिया 700 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें 3000 से भी ज्यादा पहाड़ मौजूद है इतना ही नहीं सर्दियों के मौसम में तो यहां का नजारा और ब्यूटीफुल हो जाता है। ऐसे में जब यहां पर पढ़ने वाले कोहरे इन पहाड़ों को जब अपनी पतली सी चादर से ढक देते हैं, तो यह और भी ज्यादा ब्यूटीफुल दिखाई देते हैं। क्योंकि ऐसे में इन पहाड़ों को नीचे से देखने पर उनके ऊपर का भाग नजर ही नहीं आता। ऐसे में लगता हूं मानो यह पहाड़ किसी दूसरी दुनिया में जा रहे हो, ऐसे में तो कुछ टूरिस्ट इस पहाड़ को हेलीकॉप्टर या ड्रोन से देखते हैं। जहां से यह पहाड़ बादलों में तैरते नजर आते हैं। इतना ही नहीं हवा में तैरते इन पहाड़ों के ऊपर पेड़, वॉटरफॉल और झील तक देखने को मिलते हैं।

    Mystical Antelope Canyon-

    Mystical Antelope Canyon आप में से शायद ही इस जगह के बारे में जानता होगा, अमेरिका में मौजूद मिस्टिकल एंटेलोप कैनियन बहुत पुरानी है, इन पहाड़ों का नाम इसलिए पड़ा, क्योंकि यहां पर कई साल पहले एक जानवर रहा करता था। जिसका नाम एंटलोप था, वैसे यह जानवर तो हिरण जैसा दिखता था, लेकिन कुछ मामलों में उससे अलग था। करीब 100 फीट ऊंचा और 20 फीट गहरा यह पहाड़ अपने आप में काफी मिस्टीरियस है। एक समय था, जब इन पहाड़ों के बीच में से पानी होकर गुजरा करता था और बस उस गुजारने वाले पानी ने ही इन पहाड़ों को ऐसा रंग रूप दे दिया होगा। ऐसा जानकारों का कहना है, वैसे यह प्लेस काफी अट्रैक्टिव लगता है। क्योंकि यहां आने के बाद आपको लगेगा ही, नहीं कि यह रियल है। क्योंकि इनकी बनावट ही ऐसी है। इसे देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता, कि सच में ऐसी जगह भी मौजूद हो सकती है। इन पहाड़ों में से होकर गुजरने वाली एयर आज भी इसका रंग रूप बदलती रहती है।

    ब्लू कैनल्स-

    ब्लू कैनल्स अमेरिका के साउथ वेस्ट में मौजूद यूटाह दुनिया की एक ऐसी जगह है, जहां पर बहुत भारी मात्रा में नमक का भंडार मौजूद है। इस एरिया में आपको जगह-जगह पर कई मील लंबी नमक की झील देखने को मिल जाएगी। लेकिन इनमें से एक झील के पास एक ऐसी खूबसूरत नहर बनी हुई है, जो अपने आप में एक चमत्कार है। जिसे आप अभी अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देख रहे हैं। इस नहर को जो भी देखता है, उसे काफी हैरानी होती है। क्योंकि यह नहर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव है। इसकी खूबसूरती को देखकर दूर-दूर से लोग इस नहर को देखने के लिए यहां पर आते हैं और इस नहर में बोट चलाकर मज़ा लेते हैं। इस नहर की यह खासियत है, कि इसमें कोई भी डूबता नहीं, क्योंकि इस नहर के पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है, कि यह किसी भी इंसान को ऊपर उठा देती है। लेकिन फिर भी कुदरत के बने इस नायाब नमूने में जान जाने का खतरा बना रहता है। क्योंकि ये पानी और इस इलाके की जलवायु हमारी स्कीन के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है। लेकिन फिर भी दुनिया भर के टूरिस्ट प्रकृति के इस नायाब तोहफे को देखने के लिए जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते।

    Saturnia Tuscany-

    स्विमिंग पूल में नहाना सभी को पसंद होता है, लेकिन इसे बनवाना और इसका मेंटेंनेंस करना सभी के लिए संभव नहीं है। लेकिन ज़रा आप इस नजारे को देखिए, यह एक ऐसी जगह है। जहां प्रकृति ने इंसानों के लिए एक ऐसे स्विमिंग पूल का निर्माण किया है, जिसे इंसान चाह कर भी नहीं बना सकते। इतना ही नहीं इसका मेंटेनेंस भी प्रकृति खुद करती है। बस आपको यहां जाना है और इसका मजा लेना है। यह जगह इटली में मौजूद है, इटली में कुदरत ने खुद इस नेचुरल स्विमिंग पूल्स का बनाया है। जहां इस पूल के आसपास का इलाका ज्यादातर समय बर्फ से ढका रहता है, तो वही इस पूल में मौजूद यह पानी सारा साल गर्म ही रहता है। मतलब आपको थकान मिटानी हो, तो बस जाकर इस पूल में बैठ जाओ और प्रकृति की मसाज के मज़े लो। इस पूल को हॉट स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है। साल भर यहां पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। क्योंकि यह एरिया साल के 365 दिन खुला रहता है। वह भी बिल्कुल फ्री, मतलब कि इस जगह पर ठंडे मौसम में गर्म पानी में सुकून से नहाने के लिए आपको किसी को 1 रुपए भी नहीं देने पड़ेंगे।

    Finglals Cave-

    स्कॉटलैंड में मौजूद इन 100 साल पुरानी केव के बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा। लेकिन यह दुनिया भर के टूरिस्ट के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। फिंगल यह गुफा स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट से दूर स्टाफा के रॉक आईलैंड पर स्थित है। समुद्र में यह गुफा देखने में काफी आकर्षक लगती है। इस गुफा में जो चट्टानें हैं, वह बिल्कुल सीधी हैं। इसका पत्थर समुद्र में लावा प्रवाह के ठंडे होने से बना है। दरअसल स्कॉटलैंड में लावा के प्रवाह से ही सिंगल की यह गुफा अस्तित्व में आई है। फिंगल की इस गुफा को ओउ बिन्न कहा जाता है, जिसका मतलब है लय की गुफा। इसका यह नाम इसलिए पड़ा, क्योंकि इससे टकराने वाली लहरें बहुत दिलकश आवाज पैदा करती है। प्रकृति के साथ गुफा का तालमेल बहुत अच्छा है। जिसकी वजह से इस गुफा की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

    Huacachina-

    रेगिस्तान में जाने पर आपको क्या दिखाई देता है, ओबवियसली रेट ही दिखाई देगी। लेकिन यह एक ऐसी जगह है, जहां पर प्रकृति ने दो वातावरण पैदा कर रखा है। पूरे वर्ल्ड के डेजर्ट एरिया में आपको ऐसा नजारा कहीं नहीं देखने को मिलेगा। रेत के बीचों-बीच मौजूद Huacachina नाम की यह जगह दुनिया को हैरान कर देती है। यहां पर मौजूद इस झील का पानी हरे रंग का है। इस झील के साइड में शहर को इस तरह बसाया गया है, कि यहां पर कोई भी आकर रहने के लिए मजबूर हो जाएगा। इतना ही नहीं बाहरी दुनिया से अलग होने के बावजूद भी आपको इस जगह पर हर एक चीज की फैसिलिटी मिल जाती है। यही कारण है, की दुनिया भर से बहुत सारे लोग प्रकृति के इस नायाब नजारे को देखने के लिए यहां पर खींचे चले आते हैं। यहां पर एडवेंचर के लिए सेंड बोटिंग भी की जाती है। वैसे क्या आप इस रेत के बीचों-बीच इस हरियाली भरी जिंदगी को जीना चाहोगे। हमें कमेंट में जरूर बताएं और हां वीडियो को आगे देखने से पहले एक लाइक तो कर ही दीजिए।

    Pamukkle-

    आप लोग तुर्की के बारे में जानते ही होंगे, लेकिन इसकी खूबसूरती के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तुर्की में मौजूद यह जगह पूरी तरह से वाइट कलर के कुछ मिनरल साल्ट से भरी पड़ी है। जिन्हें देखकर ऐसा लगता है, कि यहां पर एक सफेद रंग के बर्फ की चादर बिछा दी गई हो, चारों तरफ से सफेद रंग के नमक से ढके हुए, इस इलाके में काफी सारे छोटे-छोटे नेचुरल स्विमिंग पूल्स बने हुए हैं। इस जगह की खूबसूरती को देखते हुए, कुछ बॉलीवुड गाने को इसी जगह पर शूट किया गया है। तुर्की की यह जगह दुनिया भर में काफी फेमस है। जिसे देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में यहां लोग पहुंचते हैं।

    ग्रेट स्टैंडिंग स्टोन्स-

    अभी आप जिन बड़े-बड़े पत्थरों को देख रहे हो, यह रसिया में मौजूद हैं। जो वहां के सेवन वंडर्स के नाम से जाने जाते हैं, वहां के आर्कियोलॉजिस्ट ने जब इन पत्थरों पर रिसर्च की, तो उन्हें पता चला कि यह पत्थर तो आज से करीब 30 करोड़ साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इन पत्थरों को यहां के स्थानीय निवासी सेवन स्ट्रोंग मैन के नाम से भी जानते हैं। वहां के लोगों के लिए यह पत्थर एक आस्था का केंद्र है। उनका मानना है कि यह पत्थर तो उनके भगवान की ही निशानी है। जिन्हें उन्होंने खुद से ही बनाया है। करीब 150 फीट ऊंचे यह पत्थर अपने आप में काफी अनोखे हैं। सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढक जाने के बाद यह रॉक और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में इन्हें देखने के लिए दुनिया भर के लोगों की यहां पर भीड़ लगी रहती।

    Raja Ampat Island-

    इस आईलैंड का नाम सुनकर ऐसा लगता है कि ये जगह तो भारत में मौजूद होगी। लेकिन यह आयरलैंड भारत में न होकर इंडोनेशिया में मौजूद है और यह पूरा का पूरा आइलैंड 1500 से भी ज्यादा छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है। ये हरा भरा आईलैंड चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है। इस आईलैंड का पानी इतना साफ है, कि इसके पानी के नीचे की सारी चीज़ें साफ-साफ दिखाई देती है। इस आईलैंड पर कई सारी गुफाएं हैं। जहां पर लोग अपनी पर्सनल बोर्ट से उन्हें एक्सप्लोरर कर सकते हैं। यहां तक की आईलैंड में तो पानी के नीचे भी बहुत सी गुफाओं को खोजा जा चुका है। यह जगह टूरिस्ट अट्रैक्शन का इतना बड़ा केंद्र बन चुका है, कि यहां पर तो छोटे-छोटे होटल को भी बनाकर तैयार किया गया है। लेकिन यहां पर रहकर इस जगह का लुत्फ उठा पाना हर किसी के बस की बात नहीं। क्योंकि यहां पर रहाना इतना महंगा है, कि दुनिया के कुछ गिने चुने अमीर लोग ही इन लग्जरी साइट को अफोर्ड कर सकते हैं।

    Ubud-

    Ubud आप एक नज़र डालिए धरती पर मौजूद एक ऐसी जगह पर, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। इस जगह का नाम Ubud है। कुदरत ने इस जगह को कुछ इस तरह से बनाया है, कि इसे देखने के बाद हर किसी का मन यहां पर आकर बस जाने का करेगा। अगर आप शोर शराबे से दूर एक शांति भरा पल जीना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। क्योंकि यहां शोर शराबे की, जगह सारा दिन पक्षियों की चहचाहट सुनाई देती है। इसीलिए तो मन को तरोताज़ा करने के लिए दुनिया भर के टूरिस्ट यहां आते रहते हैं। यह क्षेत्र भी इंडोनेशिया में पड़ता है। इस जगह पर मौजूद कूदरत के खूबसूरत नजारों को देखकर हर किसी का दिल खुशी से झूम उठता है।

    ये भी पढ़ें- कभी भारत में चला करता था 10,000 रुपए का नोट, जानिए क्यों हुआ बंद

    ऊटी-

    ऊटी अगर बात हो रही हो धरती पर मौजूद सबसे खूबसूरत जगह की, तो ऐसे में ऊटी का जिक्र ना किया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। ऊटी को सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह में से एक माना जाता है। यह ऐसी जगह है, जहां पर लगभग हर कोई जाना चाहता है। चारों तरफ से नीलगिरी के पहाड़ों से घिरा हुआ यह क्षेत्र, बहुत ही बेमिसाल लगता है। ऊटी पूरे भारत के सबसे ज्यादा टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक है और नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। अगर आप पहाड़ों से घिरे किसी हरे भरे इलाके में बादलों के बीच रहना चाहते हैं, तो यकीन मानें आपको ऊटी से बेहतर दूसरी कोई और जगह नहीं मिलेगी। इस जगह की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं, कि यहां आने वाले टूरिस्ट की संख्या लाखों में होती है। यहां पर आपको धरती पर टी गार्डनस, वॉटरफॉल्स और घुमावदार देसी गालियां देखने को मिल जाएगी। लेकिन यहां आने के बाद आपका घर वापस आने का मन ना करें, तो मुझे दोष मत देना। क्योंकि इस जगह का नशा ही कुछ ऐसा है, जो हर किसी को अपना आदि बना लेता है। तो दोस्तों यह रहे धरती के कुछ ऐसे सीन्स जिसे देख आपका दिल गार्डन गार्डन हो गया होगा।

    ये भी पढ़ें- Real UFO: क्या अमेरिका के शहर में गिरा लोहे का टुकड़ा है असली यूएफओ का हिस्स?