Rajasthan Murder Case
    Photo Source - Google

    Rajasthan Murder Case: राजस्थान से एक ऐसी दुखद घटना सामने आई है, झुंझुनू जिले की 37 वर्षीय मुकेश कुमारी ने अपने प्रेम के लिए 600 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया था, लेकिन उसका यह प्रेम उसकी जान का दुश्मन बन गया। उसके प्रेमी ने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है। मुकेश कुमारी एक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर थी और दस साल पहले अपने पति से अलग हो चुकी थी। अकेली जिंदगी जी रही मुकेश को शायद ही पता था, कि प्रेम की तलाश में वो अपनी मौत को न्यौता दे रही है।

    Facebook पर मिली मोहब्बत-

    अक्टूबर 2023 में मुकेश कुमारी की मुलाकात Facebook के जरिए मानाराम नाम के एक व्यक्ति से हुई। मानाराम बाड़मेर का रहने वाला एक स्कूल टीचर था। धीरे-धीरे उनकी ऑनलाइन दोस्ती प्रेम में बदल गई। मुकेश इस रिश्ते को लेकर इतनी गंभीर थी, कि वो अक्सर 600 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके बाड़मेर जाती थी, सिर्फ मानाराम से मिलने के लिए।

    प्रेम में डूबी मुकेश का सपना था, कि वो मानाराम से शादी करके एक खुशहाल जिंदगी बिताएगी। उसने अपने पति से पहले ही तलाक ले लिया था, लेकिन मानाराम का तलाक का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा था। पुलिस के अनुसार, मुकेश लगातार मानाराम पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी।

    गांव में पहुंचकर किया रिश्ते का खुलासा-

    10 सितंबर को मुकेश एक बार फिर अपनी Alto car लेकर बाड़मेर के लिए निकली। गांववालों से रास्ता पूछकर वो मानाराम के घर तक पहुंची। यहां उसने मानाराम के परिवार वालों को अपने और मानाराम के रिश्ते के बारे में बताया। इस बात से मानाराम बहुत परेशान हो गया और गुस्से में आ गया।

    स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया और कहा, कि वे इस मामले को शांति से सुलझाएं। मानाराम ने मुकेश से कहा, कि वे शाम को इस बारे में बात करेंगे। लेकिन किसे पता था, कि यह बातचीत मुकेश के लिए आखिरी होगी।

    शाम की मुलाकात बनी मौत का जाल-

    उस शाम जब दोनों मिले, तो मानाराम के दिमाग में हत्या का विचार था। पुलिस के अनुसार, मानाराम ने अचानक मुकेश के सिर पर लोहे की रॉड से इतनी जोर से मारा, कि वो वहीं मर गई। प्रेम की आस में आई मुकेश को कभी नहीं लगा होगा, कि जिसके प्यार में वो 600 किलोमीटर का सफर तय करती थी, वही उसकी जान का दुश्मन बनेगा।

    हत्या के बाद मानाराम ने बहुत ही चालाकी दिखाई। उसने मुकेश की लाश को उसकी कार की ड्राइवर सीट पर बिठाया और गाड़ी को सड़क से नीचे धक्का दे दिया, ताकि यह एक एक्सिडेंट लगे। वो चाहता था, कि लोग समझें, कि मुकेश की गाड़ी चलाते समय दुर्घटना हो गई है।

    अगली सुबह खुद ही पुलिस को दी जानकारी-

    अगली सुबह मानाराम ने बहुत ही चतुराई से अपने वकील के माध्यम से पुलिस को मुकेश की लाश के बारे में जानकारी दी। उसने सोचा था, कि इस तरह वो अपने ऊपर से शक हटा लेगा। लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई। जब अधिकारियों ने गहराई से जांच की, तो उन्हें कई संदिग्ध बातें दिखीं। सबसे बड़ी बात यह थी, कि मोबाइल फोन की लोकेशन रिकॉर्ड से पता चला, कि मुकेश की मौत के समय दोनों एक ही जगह पर मौजूद थे। जब पुलिस ने मानाराम से इस बारे में सवाल किए तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

    आरोपी गिरफ्तार-

    एनडीटीवी की मानें, तो बाड़मेर के सुप्रटेंडेंट नरेंद्र सिंह ने बताया, कि उन्होंने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया था। उन्होंने कहा, “हमने इस मामले की हर कोण से जांच की है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” मुकेश का शव अभी भी बाड़मेर के जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है, जहां उसके परिवार वालों का इंतजार किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- रेल की पटरी पर गिरी तेज़ रफ़्तार कार, घंटे भर ट्रेन सेवा बाधित

    समाज के लिए एक सबक-

    यह घटना आज के समय में सोशल मीडिया रिलेशनशिप के खतरों को दिखाती है। मुकेश जैसी कई महिलाएं ऑनलाइन प्रेम के चक्कर में अपनी जान तक गंवा देती हैं। यह कहानी हमें सिखाती है, कि वर्चुअल दुनिया में मिले लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- शादी के दिन बदल गया दूल्हा, फोटो में कोई और लेकिन असल में..