Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा राघुवंशी हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं, जो इस पूरे केस की गंभीरता को और भी बढ़ा देते हैं। पुलिस सोर्सेज से मिली इन्फॉर्मेशन के अनुसार, मुख्य आरोपी सोनम राघुवंशी का राज कुशवाहा के साथ लव अफेयर था और उसने अपनी फैमिली को साफ-साफ वार्निंग दी थी, कि अगर उसे राजा से शादी करने के लिए प्रेशर डाला गया तो इसके सीरियस कॉन्सिक्वेंसेज होंगे। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह रियली में इतना बड़ा स्टेप उठा देगी।
Raja Raghuvanshi Murder Case ब्रदर विपिन का स्टेटमेंट खोलता है पूरी ट्रुथ-
राजा के बड़े भाई विपिन के पुलिस के सामने दिए गए स्टेटमेंट में शॉकिंग फैक्ट्स सामने आए हैं। विपिन ने बताया, कि सोनम ने अपनी मॉम को राज के साथ अपने अफेयर के बारे में पहले ही इन्फॉर्म कर दिया था। उसने क्लियरली कह दिया था कि वह राजा से मैरिज नहीं करना चाहती। लेकिन उसकी मॉम ने राज के साथ इस रिलेशनशिप का ऑब्जेक्शन किया और उसे सोसाइटी में शादी करने के लिए कन्विंस किया।
एक पुलिस सोर्स ने बताया कि विपिन के अकॉर्डिंग सोनम ने कम्प्रोमाइज़ करने की बात मान ली थी लेकिन साथ ही थ्रेट भी दिया था। उसने कहा था कि "तुम देखना मैं उस पर्सन के साथ क्या करती हूं। तुम सबको इसके कॉन्सिक्वेंसेज भुगतने पड़ेंगे।" लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह एक्चुअली राजा को किल कर देगी।
Raja Raghuvanshi Murder Case राज कुशवाहा कौन था और कैसे बना यह ट्रैप-
राज कुशवाहा सोनम की फैमिली के फर्निचर बिज़नेस में अकाउंटेंट के रूप में वर्क करता था। सोनम फैमिली बिज़नेस को हैंडल करती थी और इसी दौरान उनके बीच क्लोज़नेस बढ़ी। 24 साल की सोनम और 29 साल के राजा की मैरिज 11 मई को हुई थी, लेकिन सोनम का हार्ट राज में ही बसा हुआ था।
यह एक टिपिकल केस है जहां अरेंज्ड मैरिज और लव के बीच कॉन्फ्लिक्ट हुआ है। लेकिन इस मामले में सोनम ने जो पाथ चूज़ किया, वह एक्सट्रीमली रॉन्ग और शॉकिंग था। उसने अपनी फैमिली की विश का सामने बो डाउन करने का एक्टिंग किया, लेकिन इंटर्नली अपनी प्लॉटिंग कर रही थी।
हनीमून के दौरान रची गई कंस्पिरेसी-
मैरिज के बाद राजा और सोनम हनीमून सेलिब्रेट करने मेघालय गए। 23 मई को वे नोंग्रियाट विलेज के एक होमस्टे से चेक आउट करने के बाद मिसिंग हो गए। यह वही डे था जब राजा का मर्डर हुआ। पुलिस के अकॉर्डिंग, सोनम ने हायर्ड किलर्स को कॉल किया था ताकि वह अपने हज़बैंड से छुटकारा पा सके और राज के साथ रह सके।
विपिन के स्टेटमेंट के अकॉर्डिंग, मर्डर के बाद सोनम राज के साथ एक होटल रूम में स्टे कर रही थी। लेटर में राज ने उसे मध्य प्रदेश के इंदौर में उसके होमटाउन सेंड कर दिया जहां वह टू डेज़ रुकी। यह कम्प्लीट प्लानिंग शो करती है कि यह कोई सडनली हुआ क्राइम नहीं था, बल्कि एक वेल-प्लान्ड मर्डर था।
पुलिस की अरेस्ट और सोनम का सरेंडर-
संडे नाइट सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज थाने में सरेंडर कर गई। इससे कुछ ऑवर्स पहले ही आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और आनंद कुर्मी को उत्तर प्रदेश, इंदौर और सागर से अरेस्ट किया गया था। मेन कंस्पिरेटर राज को भी लेटर में अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि सोनम ने एक्यूज़्ड को इस क्राइम को एक्जीक्यूट करने के लिए 20 लाख रुपए का ऑफर किया था। हालांकि इसकी ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी भी पेंडिंग है। सोर्सेज के अकॉर्डिंग, हायर्ड किलर्स न्यूली वेडेड कपल से बेंगलुरु में मीट हुए थे, जहां से वे नॉर्थईस्ट के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने वाले थे।
ये भी पढ़ें- दक्षिण दिल्ली से NCR को जोड़ेगी 5 KM लंबी नई टनल, ट्रैफिक से राहत तय, जानिए पूरा प्लान!
एक मिसिंग कपल केस से मर्डर मिस्ट्री तक-
यह केस इनिशियली एक "मिसिंग कपल" केस के रूप में सामने आया था जब राजा और सोनम का ट्रेस नहीं मिल रहा था। लेकिन 2 जून को राजा का बॉडी मिलने के बाद यह कम्प्लीटली मर्डर केस में कन्वर्ट हो गया। यह एक ऐसी बिट्रेअल की स्टोरी है जिसने पूरे कंट्री को शॉक में डाल दिया है।
सोनम की यह एक्टिविटी शो करती है कि कैसे लव में ब्लाइंड होकर एक पर्सन कितना लो फॉल कर सकता है। उसने अपने हज़बैंड की लाइफ ले ली सिर्फ इसलिए कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी। यह मॉडर्न रिलेशनशिप्स की डार्क साइड को डिस्प्ले करता है और यह क्वेश्चन रेज़ करता है कि क्या रियली लव में सब कुछ फेयर है। यह केस एक रिमाइंडर है, कि फैमिली प्रेशर और अरेंज्ड मैरिज के बीच कभी-कभी ऐसे डार्क सेक्रेट्स छुपे होते हैं जो ट्रेजिडी में रिज़ल्ट करते हैं। सोनम ने अपनी फैमिली के फ्रंट में एक परफेक्ट डॉटर का रोल प्ले किया, लेकिन बैकग्राउंड में एक डेंजरस गेम खेल रही थी।
ये भी पढ़ें- 41 साल बाद अंतरिक्ष में भारतीय, जानिए शुभांशु शुक्ला कौन हैं?