Meghalaya Murder Case
    Photo Source - Google

    Meghalaya Murder Case: इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के केस में एक नया ड्रामेटिक मोड़ आया है। मुख्य आरोपी मानी जा रही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अब एक अलग ही कहानी सुनाई है। सोनम का दावा है, कि वो और राजा दोनों पर अटैक हुआ था, और राजा उसे बचाने की कोशिश में मारा गया। लेकिन पुलिस इस वर्जन को लेकर काफी संदेह में है और इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा मान रही है।

    सोनम ने बताया, कि उसे अगवा किया गया था, लेकिन पुलिस का मानना है, कि ये सब झूठे दावे हैं। इस बीच सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर झूठे आरोप लगाने का इल्जाम लगाया है और CBI जांच की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ राजा की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि उनके बेटे को झूठे बहाने से शिलांग बुलाया गया था।

    Meghalaya Murder Case केस की टाइमलाइन-

    ये पूरा मामला 23 मई से शुरू हुआ था जब कपल को हनीमून के दौरान “मिसिंग” रिपोर्ट किया गया था। शुरुआत में दोनों परिवारों ने मेघालय सरकार को तुरंत एक्शन न लेने के लिए आलोचना की थी। 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में एक वॉटरफॉल के पास गहरी खाई में मिला था। इन्वेस्टिगेटर्स का मानना है कि हत्या उसी दिन हुई जिस दिन कपल गायब हुआ था।

    लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने एक रोडसाइड ढाबे के मालिक साहिल को बताया था, कि उसने मई 2025 में राजा रघुवंशी से शादी की थी और दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे। उसका दावा था, कि कुछ लोगों ने उसके जेवर छीनने की कोशिश की और राजा उसे बचाने में मारा गया। उसने कहा, कि वो बेहोश हो गई थी और उसे नहीं पता कि वो गाजीपुर कैसे पहुंची।

    Meghalaya Murder Case प्लांड मर्डर की कहानी-

    पुलिस ने सोनम के इस वर्जन को सिरे से नकार दिया है। मेघालय पुलिस का कहना है, कि सोनम ने अपने कथित पार्टनर राज कुशवाहा और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या की प्लानिंग की थी। मेघालय के डिप्टी चीफ मिनिस्टर प्रेस्टन टाइनसॉन्ग ने बताया, कि राजा रघुवंशी के मर्डर केस में कई संदिग्धों ने कबूल किया है और सोनम रघुवंशी “पूरी तरह से शामिल” है।

    टाइनसॉन्ग ने कहा, “उनमें से कुछ ने अपने जुर्म को कबूल भी किया है। जब हम सोनम रघुवंशी को, जो कि मुख्य संदिग्ध है, पकड़ने में सफल हुए, तो हम सभी को पता चला, कि वो मेघालय में रहने के दौरान इस ऑपरेशन में पूरी तरह शामिल थी।”

    ये भी पढ़ें- शादी करूंगी राजा राघुवंशी से लेकिन.., सोनम मां को पहले ही दे चुकी थी वार्निंग

    चौंकाने वाले खुलासे-

    कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम तैयार थी, कि अगर हायर्ड किलर्स एक्शन लेने में फेल हो जाएं, तो वो खुद राजा को चट्टान से धक्का दे देगी। घटना के बाद, सोनम शिलांग से गुवाहाटी गई और फिर ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुई, जहां वो 27 मई तक पहुंच गई। अगले दिन, 28 मई को, वो गाजीपुर गई – जो कि उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा का होमटाउन है, जो इस केस में एक आरोपी भी है। इंदौर पुलिस के अनुसार, उसे आखिरकार 9 जून को गिरफ्तार किया गया।

    यह केस अब कई मोड़ ले चुका है और सच्चाई अभी भी सामने आनी बाकी है। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरा सच सामने आएगा।

    ये भी पढ़ें- 41 साल बाद अंतरिक्ष में भारतीय, जानिए शुभांशु शुक्ला कौन हैं?