Haryana
    Photo Source - Twitter

    Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह सीट उनकी मां यानी सोनिया गांधी की थी। उन्होंने शुक्रवार को रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।

    Rahul Gandhi रायबरेली की सीट पर उम्मीदवार-

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले रायबरेली की सीट पर उम्मीदवार को लेकर राहुल गांधी को मैदान में उतरने की घोषणा की थी। यह उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है। जब राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया, उसके बाद एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल है।

    Rahul Gandhi दोनों ही मेरा परिवार-

    क्योंकि यहां से मेरी मां ने मुझे भरोसे के साथ परिवार की कर्म भूमि सौंपी है और उनकी सेवा करने का मौका दिया है। रायबरेली और अमेठी मेरे लिए अलग नहीं है। दोनों ही मेरा परिवार है और मुझे खुशी है कि 40 सालों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

    न्याय की जंग में-

    उन्होंने आगे कहा कि अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं, मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आप इस लड़ाई में मेरा साथ देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को रायबरेली और अमेठी दोनों के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस ने घोषणा कर दी।

    20 मई को पांचवें चरण का चुनाव-

    इन दोनों ही सीटों पर 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव होना है और पार्टी में अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है। राहुल गांधी साल 2019 में अमेठी से सीट चुनाव हार गए थे, लेकिन केरल के वायनाड से वह सीट जीते थे।

    ये भी पढ़ें- Amethi or Rae Bareli सीट पर खत्म हुआ सस्पेंस, कांग्रेस ने उम्मीदवारों..

    वायनाड से भी चुनाव-

    इस बार भी वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने वाले हैं। रायबरेली राहुल गांधी का मुकाबला कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए दिनेश प्रताप सिंह से होने वाला है। दिनेश सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री भी हैं। राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार हैं, वहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi: लड़की ने अपनी क्लासमेट पर किया ब्लेड से वार, चेहरे पर आए 17 टांके