Photo Source - Google

    Priyanka Gandhi: सोमवार को संसद में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर जोरदार पलटवार किया। राष्ट्रगान वंदे मातरम को लेकर छिड़ी बहस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस पर किसी डिबेट की जरूरत नहीं है। प्रियंका ने कहा, कि वंदे मातरम हमेशा से कांग्रेस के लिए पवित्र रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया, कि BJP सरकार दो कारणों से यह मुद्दा उठा रही है, एक तो पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव और दूसरा स्वतंत्रता सेनानियों को बदनाम करने का मौका।

    इवेंट मैनेजमेंट की राजनीति पर हमला-

    प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि सरकार इस तरह के मुद्दों से देश का ध्यान असली समस्याओं से भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए, न कि ऐतिहासिक फैसलों को कंट्रोवर्सी में घसीटा जाए। कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया, कि बीजेपी केवल इवेंट मैनेजमेंट में विश्वास करती है और वंदे मातरम के कुछ छंदों वाले फैसले को नकारना संविधान सभा का अपमान होगा।

    नेहरू पर बहस का खुला चैलेंज-

    प्रियंका ने पीएम मोदी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर नेहरू के बारे में बात करनी है तो एक बार के लिए पूरी चर्चा कर लें और फिर इस अध्याय को हमेशा के लिए बंद कर दें। उन्होंने नेहरू और सुभाष चंद्र बोस के बीच हुए पत्राचार का हवाला देते हुए बताया, कि किस तरह समावेशिता के लिए वंदे मातरम के शुरुआती दो छंदों को अपनाया गया था। प्रियंका ने पीएम पर तथ्यों में कमजोर होने का आरोप लगाया और कहा, कि वह भाषणों में माहिर हैं लेकिन फैक्ट्स की बात आती है, तो पीछे हट जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में 5 लाख हिंदुओं ने क्यों किया गीता का पाठ? बाबरी मस्जिद की…

    कांग्रेस का इतिहास और वंदे मातरम-

    प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के हर अधिवेशन में वंदे मातरम गाया जाता है। उन्होंने 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा इस गीत को कांग्रेस सत्र में गाए, जाने का जिक्र करते हुए पूछा, कि पीएम मोदी ने यह बताने में संकोच क्यों किया। उन्होंने कहा, कि देश की आत्मा के इस महामंत्र को विवादास्पद बनाकर बीजेपी पाप कर रही है और कांग्रेस इस पाप का हिस्सा नहीं बनेगी।

    ये भी पढ़ें- CCTV में कैद हुआ शर्मनाक कांड, पुलिस ने रात के अंधेरे में दुकान के बाहर फेंका शव