Meerut Police Body Dumping: मेरठ के लोहियानगर इलाके में शुक्रवार की सुबह एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। जब दुकानदारों ने सुबह अपनी दुकानें खोलीं, तो उन्हें अपनी दुकान के बाहर एक अज्ञात युवक की लाश मिली। हालांकि, जब उन्होंने अपने CCTV फुटेज को चेक किया तो, जो सामने आया वह और भी ज्यादा चौंकाने वाला था। फुटेज में साफ दिख रहा था, कि कैसे रात के अंधेरे में पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोगों ने इस शव को चुपके से दुकान के सामने रख दिया था। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने आम जनता के प्रति स्थानीय पुलिस की लापरवाही की कड़ी निंदा की।
SSP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित-
जनता के गुस्से और सोशल मीडिया पर आक्रोश को देखते हुए मेरठ के SSP डॉ विपिन टाडा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एल-ब्लॉक चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल राजेश को निलंबित कर दिया। साथ ही होमगार्ड रोहताश की सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं। टाडा ने बयान देते हुए कहा, कि उन्होंने SP सिटी आयुष विक्रम सिंह के तहत एक आंतरिक जांच भी शुरू की है। उन्होंने यह भी बताया, कि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Meerut: The UP police found a dead body. It was unidentified. The police then placed the body in an e-rickshaw and dumped it in another police station area. SSP Dr Vipin Tada suspended three cops. That's all that happened. pic.twitter.com/fQTzKFStQy
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) December 5, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नौचंदी जरिसडिक्शन की पुलिस ने गुरुवार की रात एल-ब्लॉक चौकी इलाके में इस अज्ञात शव को पाया था। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया से बचने के लिए उन्होंने कथित तौर पर शव को दूसरे जरिसडिक्शन में शिफ्ट कर दिया और तड़के करीब 1:40 बजे लोहियानगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत काजीपुर में रोनित बैंसला की स्टेशनरी शॉप के बाहर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- रोहिणी के सरकारी स्कूल में 11 साल के बच्चे के साथ हुआ यौन शोषण, चार नाबालिगों ने…
दुकानदार ने बताई पूरी घटना-
अंग्रेज़ी समाचार वेबसाइट TOI के मुताबिक, बैंसला ने से बात करते हुए अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, कि सुबह-सुबह जब मैंने अपनी स्टेशनरी शॉप का शटर खोला तो ठीक दुकान के सामने एक शव पड़ा था। दूसरे दुकानदार भी इकट्ठा हो गए और हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब कुछ लोगों ने जिज्ञासावश CCTV फुटेज देखा तो पता चला, कि पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने ही यह शव यहां डंप किया था। यह घटना पुलिस व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, कि क्या जिम्मेदारी से भागने के लिए ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में 5 लाख हिंदुओं ने क्यों किया गीता का पाठ? बाबरी मस्जिद की…



