Noida News: मंगलवार की रात नोएडा के सेक्टर 137 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दो मासूम बच्चों को उनके सौतेले पिता ने 10 फीट गहरी कीचड़ भरी नाली में फेंक दिया। लेकिन दो अलर्ट डिलीवरी वर्कर्स की सूझबूझ और हिम्मत से दोनों बच्चों की जान बच गई। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों बच्चे एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं। ।
कैसे हुआ बच्चों का रेस्क्यू?
पुलिस के अनुसार, जेप्टो के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव सोमवीर सिंह और उनके सहयोगी दीनवंधु रात करीब 9 बजे अपनी आखिरी डिलीवरी खत्म कर वापस लौट रहे थे। तभी पारस टिएरा सोसाइटी के पास चौहान मार्केट टी-पॉइंट के नजदीक एक नाली से कमजोर, लेकिन डेस्परेट आवाजें सुनाई दीं। दोनों ने तुरंत अपने स्कूटर रोके और नाली के पास गए।
नीचे झांककर देखा, तो दोनों सदमे में आ गए। करीब तीन मीटर नीचे गंदे पानी में एक चार साल की बच्ची और उसका ढाई साल का भाई फंसे हुए थे। डरे हुए और भीगे हुए दोनों बच्चे गाढ़े कीचड़ में डूबने से बचने के लिए संघर्ष कर रहे थे। बिना एक पल गंवाए दोनों डिलीवरी बॉयज नाली में कूद गए और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Noida: Ashish Singh attempted to kill his two stepsons, aged 3 and 4, by throwing them into a 10-foot-deep drain. The public rescued children. The accused was arrested. pic.twitter.com/595082w4Ni
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) December 5, 2025
सौतेले पिता की क्रूरता-
सिंह ने बाद में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि जब दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उनसे धीरे से पूछा कि क्या हुआ, तो ट्रॉमेटाइज्ड बच्चों ने तुरंत जवाब दिया कि उनके “पिता आशीष” ने कुछ मिनट पहले ही उन्हें नाली में धक्का दे दिया था। डिलीवरी वर्कर्स ने तुरंत आसपास के लोगों को अलर्ट किया।
जिन्होंने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें फर्स्ट एड दी गई। पुलिस ने बाद में कन्फर्म किया कि 22 वर्षीय आशीष, जो एक सिक्योरिटी गार्ड है, बच्चों का सौतेला पिता है। पुलिस का कहना है कि वह बच्चों की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था और उनकी मौजूदगी से नाराज था।
ये भी पढ़ें- कौन थे मेजर Mohit Sharma? असली ‘धुरंधर’ की कहानी, जिसने देश के लिए किया सब कुछ कुर्बान
पारिवारिक पृष्ठभूमि और गिरफ्तारी-
नीलम और आशीष दोनों कानपुर के रहने वाले हैं और एक-दूसरे को सालों से जानते थे। नीलम पहले आशीष के कजिन से शादीशुदा थी लेकिन उस रिश्ते को छोड़कर आशीष के साथ नोएडा शिफ्ट हो गई थी। परिवार करीब एक साल पहले शाहदरा में किराए के मकान में रहने लगा था।
ये भी पढ़ें- RBI ने काटी ब्याज दरें, क्या होम और कार लोन होंगे सस्ते? जानिए क्या होगा असर
सिंह की कंप्लेंट के आधार पर बीएनएस की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) और 93 (अभिभावक द्वारा 12 साल से कम उम्र के बच्चे को छोड़ना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आशीष को बुधवार को सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आशीष ने कहा कि वह बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहता था।



