Maharashtra Election Result: शनिवार को महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद की हार के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM पर सवाल उठाकर उन्हें को दोषी ठहराया है। जहां से उनके पति ने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कि अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी सपा के फहाद अहमद की लगातार बढ़त के बाद 17वें, 18वें और 19वें राउंड में अचानक 99% बैटरी चार्ज वाली EVM कैसे खुल जाती है और भाजपा समर्थित एनसीपी अजीत पवार का उम्मीदवार बढ़त ले लेता है।
In #AnushaktiNagar vidhaan sabha after a steady lead by @FahadZirarAhmad of NCP-SP.. round 17, 18, 19 suddenly 99% battery charger EVMs are opened and BJP supported NCP-Ajit Pawar candidate takes lead. How can machines that have been voted on ALL day long have 99% charged… https://t.co/GknxDWOb5v
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 23, 2024
कांटे की टक्कर (Maharashtra Election Result)-
पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में 99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती है, सभी 99% चार्ज बैटरीयां बीजेपी और उसके सहयोगियों को ही वोट क्यों देती हैं। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में फहाद अहमद ने शुरू में अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट का प्रतिनिधित्व करने वाली सना मलिक के खिलाफ बढ़ बनाए रखी। लेकिन आखिरी मतगणना के दौर में हार मान ही। हालांकि अभी अंतिम परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक, सना मलिक 3,378 वोटो के अंतर से आगे चल रही हैं।
अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र-
वहीं अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट का हिस्सा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि महायुति गठबंधन ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की है। महायुति ने 220 से ज्यादा सीटों पर बढ़त हासिल की और जरूरी बहुमत की सीमा को पार कर लिया है। महाराष्ट्र में गठबंधन की आधी सीटें जीतने में सफलता मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई में मौजूद अपने कार्यालय में मिठाइयां बाटकर जश्न बनाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष को महाराष्ट्र में निर्णायक झटका लगा है, हालांकि झारखंड में उन्हें कुछ राहत मिली। क्योंकि दोनों राज्यों के मतदाताओं ने बदलाव को अपनाने की जगह, उन्होंने उस स्थिति को वैसे ही बनाए रखा।
ये भी पढ़ें- क्या Adani को बचाने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार? राहुल गांधी ने कहा क्यों गिरफ्तार नहीं..
सीएम फेस कौन?
हालांकि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे तो कुछ समय में तय हो ही जाएंगे, कि किस गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में बनने वाली है, पर अब देखना यह होगा, कि जीत के बाद महायुति या MVA से सीएम फेस कौन होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दोनों ही गठबंधन में चुनाव के रिज़ल्ट आने से पहले ही यह सीएम पद को लेकर खींचातान देखने को मिल रही थी। यहां तक की, अजीत पवार की एनसीपी ने तो अजीत पवार के भावी सीएम होने के पोस्टर भी लगवा दिए थे। हालांकि कि महायुति की ओर से यह कहा गया, कि जीत के बाद सभी दल एक साथ बैठकर सीएम पद पर फैसला करेंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi का AQI 494 या 1,600? कौन से आंकड़े सही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय, जानें