ICICI Bank
    Photo Source - Google

    ICICI Bank: अगर आप ICICI Bank में नया सेविंग अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ें। देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो आम ग्राहकों के लिए काफी महंगा साबित होने वाला है। बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नए सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस की रकम में भारी इजाफा कर दिया है।

    यह बदलाव सिर्फ उन अकाउंट्स पर लागू होगा, जो 1 अगस्त के बाद खोले जाएंगे। मौजूदा कस्टमर्स के लिए फिलहाल कोई बदलाव नहीं है। लेकिन यह साफ इशारा है, कि ICICI अब अमीर ग्राहकों को टार्गेट कर रहा है। इस फैसले से बैंक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मिनिमम बैलेंस रखने वाला डोमेस्टिक बैंक बन गया है।

    कितना बढ़ गया मिनिमम बैलेंस-

    नए नियमों के तहत मेट्रो और अर्बन ब्रांचेस के ग्राहकों को अब 50,000 रुपए का मिनिमम एवरेज बैलेंस रखना होगा। पहले यह सिर्फ 10,000 रुपए था यानी 5 गुना इजाफा हुआ है। सेमी अर्बन एरिया में यह रकम 5,000 से बढ़कर 25,000 रुपए हो गई है। रूरल एरिया के ग्राहकों को भी अब 10,000 रुपए रखने होंगे जबकि पहले सिर्फ 2,500 रुपए काफी थे। यह इंक्रीज सिर्फ नंबर्स में बड़ा नहीं लगता, बल्कि आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है। जो लोग महीने के आखिर तक पैसों की तंगी महसूस करते हैं, उनके लिए इतना ज्यादा बैलेंस मेंटेन करना काफी मुश्किल होगा।

    पेनल्टी और चार्जेस का नया सिस्टम-

    ICICI Bank ने पेनल्टी के लिए भी नए रूल्स बनाए हैं। अगर आपका अकाउंट में रिक्वायर्ड MAB से कम बैलेंस रहता है, तो बैंक 6 परसेंट पेनल्टी लगाएगा या 500 रुपए जो भी कम हो। मतलब अगर मेट्रो ब्रांच में आपका बैलेंस 10,000 रुपए कम है, तो नॉर्मली 600 रुपए पेनल्टी होनी चाहिए। लेकिन नए रूल के तहत मैक्सिमम 500 रुपए ही लगेगी। कैश ट्रांजैक्शन के लिए भी नए चार्जेस लगाए गए हैं। महीने में तीन फ्री कैश डिपॉजिट मिलेंगे जो कुल 1 लाख रुपए तक हो सकते हैं।

    इसके बाद हर ट्रांजैक्शन के लिए 150 रुपए या हर 1000 रुपए पर 3.50 रुपए चार्ज लगेगा, जो भी ज्यादा हो। थर्ड पार्टी कैश डिपॉजिट अब मैक्सिमम 25,000 रुपए तक सीमित कर दिया गया है। चेक रिटर्न की फीस भी बढ़ गई है। आउटवर्ड रिटर्न के लिए 200 रुपए और इनवर्ड रिटर्न के लिए 500 रुपए चार्ज लगेगा अगर चेक फाइनेंशियल रीजन से बाउंस हो।

    कॉम्पिटिटर्स से कहीं ज्यादा-

    यह हाइक ICICI को अपने कॉम्पिटिटर्स से काफी अलग बना देती है। HDFC Bank अभी भी मेट्रो और अर्बन ब्रांचेस में 10,000 रुपए, सेमी अर्बन में 5,000 रुपए और रूरल में 2,500 रुपए का MAB रखे हुए है। SBI ने तो 2020 में ही अपना मिनिमम बैलेंस रूल खत्म कर दिया था। बाकी बैंक्स भी 2,000 से 10,000 रुपए के बीच अपना MAB रखते हैं। बैंकिंग एनालिस्ट्स का कहना है, कि यह मूव ICICI की प्रीमियमाइजेशन की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। बैंक हाई नेटवर्थ और मास एफ्लुएंट कस्टमर्स को टार्गेट करना चाहता है जो इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट और ब्रोकरेज जैसे एडिशनल प्रोडक्ट्स खरीदते हैं।

    ग्राहकों पर क्या होगा असर-

    फिलहाल मौजूदा ICICI कस्टमर्स को इस बदलाव की वजह से कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है, कि यह मूव दूसरे बैंक्स को भी ऐसे ही कदम उठाने के लिए प्रेरित कर सकता है। खासकर जब बैंक्स अमीर सेवर्स के लिए कॉम्पिटिशन में हैं और भारत की बढ़ती GDP तथा वेल्थ डिस्ट्रिब्यूशन को देखते हुए।

    बैंक्स को पहले से ही म्यूचुअल फंड्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट फर्म्स और प्राइवेट इक्विटी से सख्त कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है। वे सभी अमीर क्लाइंट्स को अट्रैक्ट करने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि बेसिक बैंकिंग एक्सेस को सुनिश्चित करने के लिए RBI के गाइडलाइन्स के तहत बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स (BSBDAs) में कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना होता। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट्स भी इस कैटेगरी में आते हैं। लेकिन इन अकाउंट्स में ट्रांजैक्शन लिमिट होती है और रेगुलर सेविंग्स अकाउंट जैसे फीचर्स नहीं मिलते।

    ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में हुई थी वोटों की चोरी? Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगाया आरोप

    क्यों लिया गया यह फैसला-

    MAB की हाइक कुछ महीने पहले ही आई है, जब ICICI ने अपनी सेविंग्स अकाउंट इंटरेस्ट रेट्स में 0.25 परसेंटेज पॉइंट की कटौती की थी। 16 अप्रैल 2025 से 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 2.75 परसेंट इंटरेस्ट मिलता है। जबकि 50 लाख से ज्यादा पर 3.25 परसेंट। यह मूव HDFC Bank और Axis Bank की तरह रेट रिडक्शन के बाद आया था, जो RBI के लगातार रेट कट्स के साथ तालमेल बिठाने के लिए था। साफ है कि बैंक एक तरफ इंटरेस्ट रेट कम कर रहा है और दूसरी तरफ मिनिमम बैलेंस बढ़ाकर अपनी प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- जानिए क्या है IAF’s S-400? जिसने OP Sindoor में मार गिराए 5 पाकिस्तानी फाइटर जेट्स