Haryana बैचलर्स और विडो पेंशन प्रदेश में कुंवारों और विदुरो सबको को सम्मान भत्ता सम्मान भत्ता मिलने लगा है। समाज कल्याण विभाग में 1,787 कुंवारों को और विदुर की पेंशन बना दी है। इस मामले में जींद और हिसार में इनकी संख्या ज्यादा पाई गई है। असल में प्रदेश में लिंगानुपात से जुड़ा हुआ है कन्या भ्रूण हत्याओं की घटनाओं की वजह से प्रदेश में बहुत से लोग कुंवारे रह जाते हैं। अगर हम बात करें संख्या की तो उनकी संख्या सर्वाधिक है।
अविवाहित बुजुर्ग की मांग फैसला-
हरियाणा सरकार की ओर एक संवाद कार्यक्रम के दौरान 60 साल के अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फैसला लिया था। इसका फायदा 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुष और महिलाओं को मिलने वाला है। लेकिन इसका फायदा उन कुंवारों को मिलेगा जो जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख रुपए से कम है। सीएम ऑफिस की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक, स्कीम से सवा लाख कुंवारों को पेंशन का लाभ मिलने वाला है।
हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य-
वहीं इस बारे में अफसर से मीटिंग हो चुकी है। हरियाणा सरकार इस स्कीम को पूरी तरह से लागू कर चुकी है। स्कीम लागू होने के बाद से ही हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में अभी विधवा, दिव्यांग और बुढ़ापा भी पेंशन दी जाती है। उन लोगों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद देती है। इसके साथ ही सरकार सिर्फ लड़कियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 लाख तक की आर्थिक मदद के रूप में 2,775 दिए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, कुंवारों को भी सरकार 2,750 रुपए पेंशन भेज सकती है।
गरीब विदुर को पेंशन देने पर विचार-
2020 में यह बात सामने आई थी कि हरियाणा में 13,5000 लड़कियां जो कि अब उम्र दराज हो चुकी हैं। वह पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, और केरल से खरीदकर लाई गई थी। वहीं कुछ लड़कियां सीधे खरीदी गई, तो कुछ दिल्ली के रास्ते हरियाणा में पहुंची है। पिछले 3 सालों में पुलिस रिकॉर्ड में ऐसे कुछ मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन अभी भी यह सिलसिला जारी है। हरियाणा में आंगन बाड़ियों के साथ गरीब विदुर को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है।
विदुरों की उम्र 40 साल-
राज्य में पति की मौत के बाद पत्नी को विधवा पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाती है, तो इस राशि के जरिए वह सम्मान से रह सकती हैं। इसलिए पुरुषों को भी सरकार विदुर पेंशन लेने पर विचार कर रही थी। पेंशन के पात्र होने वाले विदुरों की उम्र 40 साल, परिवार पहचान पत्र में आय 3 लाख रुपए होनी चाहिए और हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी है। कुंवारे पेंशन योजना में 45 से 60 वर्ष के अविवाहित महिला और पुरुषों को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Haryana: मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में गंदगी के चलते नगर निगम पर लगाया जुर्माना
70,000 लोगों को फायदा-
जिसकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इन सभी को हर महीने 2,750 रुपए की पेंशन दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने राज्य के अविवाहित और विदुरों के लिए स्थायित्व एवं पेंशन की घोषणा की थी। 70,000 लोगों को फायदा मिलने वाला है। जिससे सालाना 240 करोड रुपए का खर्च सरकार को ईन की योजनाओं के लिए हर महीने करने होंगे। सरकार के मुताबिक बजट की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। फिलहाल 18 लाख से ज्यादा पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। 18 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को महिलाओं को विधवा पेंशन मिल रही है।
ये भी पढ़ें- Haryana में इन छात्राओं को मिलेगी फ्री शिक्षा, मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा