Greater Noida Flat: ग्रेटर नोएडा में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मकर संक्रांति के बाद अपनी बहुमंजिला आवासीय सोसाइटी में बने रेडी फ्लैटों की योजना लाने जा रहा है। सबसे खास बात यह है, कि इस बार पहली बार ई-नीलामी के जरिये फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।
संपत्ति विभाग ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है और प्राधिकरण बोर्ड से अनुमति भी मिल चुकी है। सबसे पहले स्टेप में 90 फ्लैटों की योजना लाई जाएगी, जो मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक शानदार मौका साबित होगी।
सेक्टर ओमिक्रॉन में हैं 350 खाली फ्लैट-
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मध्यम वर्गीय परिवारों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सेक्टर ओमिक्रॉन-1 और ओमिक्रॉन-1ए में बहुमंजिला आवासीय सोसाइटी का निर्माण किया था। यह 20 मंजिला सोसाइटी काफी आकर्षक है और यहां 58 वर्गमीटर और 82 वर्गमीटर साइज के फ्लैट बनाए गए हैं।
पहले इन फ्लैटों का आवंटन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाता था, लेकिन इस बार प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में अभी भी दोनों साइज में मिलाकर करीब 350 फ्लैट खाली पड़े हैं। प्राधिकरण ने इन्हें जल्द से जल्द आवंटित करने के लिए ई-नीलामी का तरीका अपनाया है, जो पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगा।
पहले चरण में 82 वर्गमीटर के 90 फ्लैट-
संपत्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि मकर संक्रांति के तुरंत बाद योजना को लॉन्च कर दिया जाएगा। पहले चरण में 82 वर्गमीटर आकार के 90 फ्लैटों को ई-नीलामी के लिए रखा जाएगा। इन फ्लैटों का आरक्षित मूल्य 72 लाख रुपये तय किया गया है। इसके बाद अगले चरण में 58 वर्गमीटर के छोटे फ्लैटों की योजना शुरू की जाएगी, जिनका आरक्षित मूल्य 49.11 लाख रुपये रखा गया है। यह कीमतें बाजार मूल्य के सर्वेक्षण के बाद तय की गई हैं, इसलिए काफी रीजनेबल और कॉम्पटेटिव हैं। चरणबद्ध तरीके से बाकी बचे सभी 350 फ्लैट धीरे-धीरे आवंटित किए जाएंगे।
ई-नीलामी से होगा पारदर्शी आवंटन-
इस बार की योजना में सबसे बड़ा बदलाव ई-नीलामी प्रक्रिया है। पहले लकी ड्रॉ में किस्मत का खेल होता था, लेकिन अब जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे फ्लैट मिल जाएगा। यह तरीका पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा कि बहुमंजिला सोसाइटी में निर्मित फ्लैटों की योजना इस माह के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी। सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। सेक्टर ओमिक्रॉन-1 और ओमिक्रॉन-1ए में खाली पड़े सभी फ्लैट चरणबद्ध तरीके से आवंटित होंगे।
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper में RAC खत्म! राजधानी से भी महंगा होगा किराया, जानें क्या होगा खास
होमबायर्स के लिए गोल्डन ऑपर्च्युनिटी-
यह योजना उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो ग्रेटर नोएडा में रेडी-टू-मूव फ्लैट की तलाश में हैं। 20 मंजिला बहुमंजिला सोसाइटी में रहने के अपने फायदे हैं – बेहतर सुविधाएं, सिक्योरिटी और कम्युनिटी लिविंग का अनुभव। इच्छुक खरीदार जल्द ही योजना की पूरी जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट पर देख सकेंगे। ई-नीलामी की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, इसलिए घर बैठे अप्लाई किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- Gurugram में शिमला से भी ज्यादा ठंड, 50 साल का टूटा रिकॉर्ड, ठंड से ठिठुरे लोग



