Vira Post
    Symbolic Photo Source - Google

    Viral Post: त्योहारों का मौसम है और हर कोई दिवाली की तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन एक कंपनी का दिवाली सेलिब्रेशन प्लान सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहा है। Reddit पर एक पोस्ट वायरल हो गई है, जिसमें किसी कंपनी के व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस मैसेज में कंपनी ने न सिर्फ दिवाली पार्टी में शामिल होना अनिवार्य बताया है, बल्कि कर्मचारियों से इसके लिए पैसे की भी मांग की है।

    जी हां, आपने सही पढ़ा। एक ऐसे दौर में जब कंपनियां अपने कर्मचारियों को त्योहारों पर बोनस और गिफ्ट्स देती हैं, यह कंपनी उल्टा अपने एम्प्लॉइज से दिवाली पार्टी के लिए चंदा मांग रही है। यह खबर सुनकर ही लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर इस कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है।

    हर कर्मचारी से 1200 रुपये तो मैनेजर्स से 2000 रुपये की डिमांड-

    वायरल हुए व्हाट्सऐप मैसेज के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों से दिवाली पार्टी के लिए 1200 रुपये प्रति व्यक्ति कंट्रिब्यूशन देने को कहा है। वहीं मैनेजर्स से 2000 रुपये की मांग की गई है। मैसेज में साफ लिखा है, कि इस पार्टी में सौ फीसदी अटेंडेंस मैंडेटरी है और हर किसी को अपनी टीम के साथ आना ही होगा।

    मैसेज में लिखा गया था, “हाय एवरीवन! हम दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हैं। अपनी टीम्स के साथ सौ प्रतिशत अटेंडेंस अनिवार्य है। अपनी टीम के हर व्यक्ति से 1200 रुपये कलेक्ट करें। मैनेजर्स से 2000 रुपये। सभी को इसके लिए प्रति व्यक्ति 1200 रुपये देने होंगे।” मैसेज में एक हैशटैग के जरिए यह भी बताया गया, कि अल्कोहल “ऑन द हाउस” होगी, यानी शराब कंपनी की तरफ से फ्री होगी। लेकिन बाकी सब खर्चों के लिए कर्मचारियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी।

    This is embarrassing for a company
    byu/Warthei inIndianWorkplace

    Reddit पर कंपनी की जमकर आलोचना-

    यह पोस्ट Reddit पर शेयर की गई थी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “यह किसी भी कंपनी के लिए शर्मनाक है।” पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, “सोचिए, अपने ही एम्प्लॉइज से बोरिंग पार्टी के लिए पैसे मांगना और वैन्यू भी खराब है।”

    इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने न सिर्फ कंपनी के इस फैसले को गलत बताया, बल्कि व्हाट्सऐप के जरिए ऑफिशियल कम्युनिकेशन करने पर भी सवाल उठाए। एक यूजर ने कहा, कि जो कंपनियां व्हाट्सऐप पर ऑफिशियल मैसेज भेजती हैं, वे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच की लाइन को धुंधला कर देती हैं।

    एक अन्य कमेंट में लिखा गया, कि ऐसा करने वाली कोई भी कंपनी प्रोफेशनलिज्म की परवाह नहीं करती और यह एक संकेत है, कि आपको वहां से निकल जाना चाहिए।” लोगों ने कहा, कि अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को छोटी-छोटी बातों पर इतनी परेशानी देती है, तो वहां काम करना समझदारी नहीं है।

    ये भी पढ़ें- जानिए कौन है Sarbartho Mani? जिसने 9 साल की उम्र में जीता वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप कांस्य पदक

    कंपल्सरी अटेंडेंस पर भी उठे सवाल-

    कई यूजर्स ने अनिवार्य उपस्थिति के नियम पर भी सवाल उठाए। एक व्यक्ति ने पूछा कि आखिर पार्टी ऑप्शनल क्यों नहीं है? अगर कोई पैसे देने से या पार्टी में जाने से इनकार करता है तो क्या होगा? क्या कंपनी उस पर कोई एक्शन लेगी? लोगों ने यह भी कहा, कि अगर कंपनी सच में अपने एम्प्लॉइज के लिए सेलिब्रेशन करना चाहती है, तो उसे खुद खर्च उठाना चाहिए। कर्मचारियों से चंदा मांगना और फिर उन्हें अटेंड करने के लिए फोर्स करना, किसी भी तरह से सही नहीं है। यह कंपनी कल्चर की खराबी को दर्शाता है।

    ये भी पढ़ें- रात में सांप बन जाती है पत्नी और.., पति ने लगाया अजीब आरोप, जानिए पूरा मामला