Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजधानी में राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रचार वैन पर हुए हमले और पार्टी विधायक पर जानलेवा हमले की घटना ने राजनीतिक माहौल को और भी गरमा दिया है। इस घटना ने दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ ले लिया है, जिसमें आप और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं।
Arvind Kejriwal प्रचार वाहन पर हमला-
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो साझा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया, "देखिए दिल्ली में अमित शाह के गुंडों की गुंडागर्दी का सबूत।" वीडियो में कुछ लोग आप के प्रचार वाहन को घेरते और पार्टी के पोस्टर फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप ने आरोप लगाया है कि इस घटना में शामिल दो व्यक्ति नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे परवेश साहिब सिंह वर्मा के करीबी सहयोगी हैं।
On members of the Maharashtra Valmiki Samaj and Dalit Mapanchayat attacking AAP's election campaign van, DCP New Delhi tweets "No PCR call or complaint received in police station. It is requested that a formal complaint may be lodged in the Police station and we assure strict… https://t.co/yw0JMtpxkR pic.twitter.com/SdCeiI45CF
— ANI (@ANI) February 2, 2025
कार्रवाई का आश्वासन-
नई दिल्ली के डीसीपी ने केजरीवाल के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई पीसीआर कॉल या शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "पुलिस स्टेशन में कोई पीसीआर कॉल या शिकायत नहीं मिली है। हम अनुरोध करते हैं कि पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाए और हम कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देते हैं।" रिपोर्ट्स के अनुसार, वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत के सदस्यों ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वहां से गुजर रहे आप के चुनाव प्रचार वाहन पर हमला किया।
विधायक मोहिंदर गोयल पर हमला-
इसी दिन एक और चौंकाने वाली घटना में रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक और उम्मीदवार मोहिंदर गोयल पर रैली के दौरान हमला किया गया। हमले के बाद वे बेहोश हो गए और उन्हें रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 11.15 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप-
आप सांसद संजय सिंह ने भी भाजपा पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने 'X' पर लिखा, "भाजपा दिल्ली में बुरी तरह हार रही है और हताशा में हिंसा का सहारा ले रही है। रिठाला से आप विधायक @MohinderAAP पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया। चुनाव आयोग कहां सो रहा है?"
ये भी पढ़ें- अदालत के पास पासपोर्ट, फिर NRI कैसे भागा अमेरिका? सुप्रीट कोर्ट ने कहा..
चुनावी माहौल और सुरक्षा चिंताएं-
5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं चुनावी माहौल को प्रभावित कर रही हैं। मतगणना 8 फरवरी को होनी है। इन घटनाओं ने चुनाव आयोग और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने शांतिपूर्ण चुनाव की मांग की है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar Rape Murder Case: बैंक से लोन लेकर दिया वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला