CRPF Vehicle Accident
    Photo Source - Google

    CRPF Vehicle Accident: गुरुवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के तीन जवान अपनी जान गंवा बैठे और 15 अन्य घायल हो गए, जब उनकी गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुआ, जब सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के 18 जवान कड़वा से बसंत गढ़ जा रहे थे।

    हादसे की पूरी कहानी-

    सीआरपीएफ के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब जवानों से भरी गाड़ी रोजाना की ड्यूटी के लिए जा रही थी। पहाड़ी इलाके की खतरनाक सड़कों पर यह एक दुखद घटना साबित हुई। गाड़ी के खाई में गिरने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट ने बताया, कि जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    सरकारी अधिकारियों की तत्काल कार्रवाई-

    केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस दुखद खबर पर तुरंत डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय से संपर्क किया। उन्होंने अपने एक्स यानी पहले ट्विटर पर लिखा, उधमपुर में कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ की गाड़ी के साथ सड़क हादसे की खबर परेशान करने वाली है। गाड़ी में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे।

    स्थानीय लोगों का सहयोग-

    इस मुश्किल घड़ी में स्थानीय समुदाय का सहयोग बेहद प्रेरणादायक रहा। राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपनी पोस्ट में जोड़ा, कि तुरंत बचाव के उपाय शुरू किए गए हैं। स्थानीय लोग स्वेच्छा से आगे आकर सहायता कर रहे हैं। सभी संभावित मदद सुनिश्चित की जा रही है। यह दिखाता है कि हमारे सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच कितना मजबूत रिश्ता है।

    ये भी पढ़ें- Uttarakhand में बादल फटने से भीषण तबाही, 50-60 लोग लापता, सेना के 10 अधिकारी भी..

    सीआरपीएफ जवानों की वीरता और समर्पण-

    हमारे सीआरपीएफ के जवान दिन-रात देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं। ये वीर सपूत अपने परिवारों से दूर रहकर हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। आज का यह हादसा उनके समर्पण और त्याग को दिखाता है। 187वीं बटालियन के ये जवान भी अपनी कर्तव्य निभाने जा रहे थे, जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

    ये भी पढ़ें- Indian Economy पर कितना पड़ेगा ट्रंप के टैरिफ का असर, RBI गवर्नर ने दी जानकारी