Crime News: हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले की अदालत में एक वकील ने जज पर ही हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक जिस केस में वकील पैरवी कर रहा था, उसमें आरोपी को जमानत नहीं मिली। इसके बाद वकील भड़क गया और उसने सरेआम जज का ही गला दबा दिया। आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल में डाल दिया गया है।
क्लाइंट को जमानत दिलाने के लिए फर्जी कागजात-
जज का कहना है कि आरोपी वकील अपने क्लाइंट को जमानत दिलाने के लिए फर्जी कागजात लेकर आया था। इसीलिए उसे जमानत नहीं दी गई, लेकिन वह भड़क गया। यह मामला यूपी के हमीरपुर जिले की अदालत का बताया जा रहा है। सुनवाई जज सुदेश कुमार की कोर्ट में हुई थी, इस सुनवाई के दौरान जज सुदेश कुमार अपनी कार से निकल ही रहे थे। तभी वकील गेट नंबर 2 पर घात लगाए बैठा हुआ था।
आसपास के लोग इकट्ठा हो गए-
वकील रामदास ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी बाइक लगाई और यह देखकर ड्राइवर ने कार रोक दी। रामदास ने लपककर जज सुदेश कुमार को से बाहर खींच लिया और उनका गला दबाने लगा। जज पर अचानक से हमला होता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जज को बचा लिया। जब सुदेश कुमार ने बताया कि हमीरपुर कोट में वकील रामदास क्लाइंट को जमानत दिलाने के लिए दवाब डाल रहा था।
ये भी पढे़ं- Kerala Blast के बाद अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
वकील की सदस्यता रद्द-
उसने फर्जी फिर दस्तावेज पेश किए थे, जज ने उसके खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी भी दी और इसी बात से वह भड़क गया। वकील रामदास की इस हरकत के बाद के बाद से अधिवक्ता संघ हमीरपुर ने उसकी सदस्यता रद्द कर दी है और जज की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढे़ं- Hamas को आतंकी संगठन क्यों घोषित नहीं कर रहा India, जानें डिटेल