UP Domestic Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी और उसके पांच भाइयों ने मिलकर अपने पति को बेरहमी से पीटकर जिंदा दफनाने की कोशिश की। यह डरावनी घटना 21 जुलाई की रात इज्जतनगर थाना क्षेत्र में घटित हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।
घर में हुआ था निर्मम हमला-
पीड़ित राजीव के साथ जो कुछ हुआ, वो किसी फिल्म के डरावने सीन जैसा लगता है। 21 जुलाई की रात जब राजीव अपने घर में था, तभी उसकी पत्नी साधना और उसके पांच भाइयों सहित कुल 11 लोगों का एक गैंग उसके घर में घुस गया। इस गैंग में भगवान दास, प्रेमराज, हरीश, लक्ष्मण और एक अन्य व्यक्ति शामिल था। राजीव ने पुलिस को बताया, कि इन लोगों ने उस पर लोहे की रॉड और डंडों से इतनी बेरहमी से हमला किया, कि उसके दोनों पैर और एक हाथ टूट गया। यह सिर्फ मारपीट नहीं थी, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या की कोशिश थी।
जंगल में खोदा गया था कब्र-
सबसे डरावनी बात यह है, कि हमलावरों ने राजीव को सिर्फ पीटकर छोड़ा नहीं था। वे उसे सीबी गंज इलाके के जंगल में ले गए और वहां जिंदा दफनाने के लिए एक गड्ढा खोदा। इस पूरी प्लानिंग को देखकर लगता है, कि यह कोई अचानक का गुस्सा नहीं था, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। सौभाग्य से, जब वे राजीव को दफनाने ही वाले थे, कि एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंच गया। उसे देखकर सभी हमलावर वहां से भाग गए। उस गुमनाम शख्स ने राजीव की जान बचाई, एम्बुलेंस बुलवाई और उसे प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश-
राजीव के बयान से एक और भयानक सच सामने आया है। उसने पुलिस को बताया, कि यह उसकी जान लेने की पहली कोशिश नहीं थी। उसकी पत्नी साधना ने पहले भी उसे जहर देने की कोशिश की थी और एक बार उसके खाने में कांच के टुकड़े मिलाए थे। राजीव ने कहा, “मेरी पत्नी ने पहले भी कई बार मुझे मारने की कोशिश की है। एक बार खाने में जहर मिलाया था और दूसरी बार कांच के टुकड़े। मैंने उसके परिवार को बताया था, लेकिन किसी ने यकीन नहीं किया। वो तलाक चाहती है और हमारे बीच झगड़े होते रहते थे, लेकिन मुझे नहीं पता था, कि वो अपने भाइयों के साथ मिलकर मुझे मारने की प्लानिंग कर रही है।”
बेटे ने भी दी गवाही-
इस पूरे मामले में सबसे दुखद बात यह है, कि राजीव और साधना के 14 साल के बेटे ने भी अपने पिता के बयान की पुष्टि की है। राजीव के दो बेटे हैं, 14 और 8 साल के। बड़े बेटे ने पुलिस को बताया, कि उसकी मां अक्सर पिता से लड़ाई करती थी और पहले भी उसे मारने की कोशिश कर चुकी है। बच्चे ने कहा, “मेरे माता-पिता अक्सर लड़ते रहते थे। मेरी मां ने पहले भी मेरे पिता को मारने की कोशिश की है। उस रात मेरे मामाओं और दूसरे लोगों ने आकर पिता को पीटा और गाड़ी में ले गए। मैंने एक बार देखा था, जब मैं छोटा था, कि मां ने पिता के खाने में जहर मिलाया था, लेकिन तब मैं पूरी तरह समझ नहीं पाया था।”
राजीव और साधना की शादी 2009 में हुई थी और उनके दो बेटे हैं। राजीव बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर के पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करता है। उसने बताया, कि वो शहर में किराए के मकान में रहने आया था, क्योंकि उसकी पत्नी गांव में रहना नहीं चाहती थी। यह मामला दिखाता है, कि कैसे पारिवारिक विवाद कभी-कभी इतने खतरनाक मोड़ पर पहुंच जाते हैं, कि इंसान की जान तक खतरे में पड़ जाती है। राजीव का केस एक चेतावनी है, कि घरेलू हिंसा को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- शादी के जाल में फंसाकर महिला ने 8 लोगों से की करोड़ों की ठगी, नौवें शिकार को फंसाते समय..
पुलिस की कार्रवाई-
घटना के बाद राजीव के पिता नेत्राम ने शिकायत दर्ज कराई। इज्जतनगर पुलिस स्टेशन में साधना और उसके भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह घटना न सिर्फ बरेली, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। यह दिखाता है, कि घरेलू हिंसा कितनी खतरनाक हो सकती है और कैसे पारिवारिक रिश्ते कभी-कभी जानलेवा बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Mob Violence in Pune: एक पोस्ट के चलते भड़की हिंसा, लगानी पड़ी धारा 144, जानिए पूरा मामला