AAP
    Photo Source - Twitter

    AAP ने किया बड़ा दावा, कहा BJP ने विधायको को खरीदने के लिए दिए…

    Last Updated: 27 जनवरी 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    AAP: हाल ही में बीजेपी पार्टी को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के साथ विधायकों से संपर्क कर उन्हें ऑफर दिया है। केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी की ओर से इस लेख में शामिल लोगों ने आप विधायकों से कहा है कि पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे और उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे। इस तरह से बीजेपी के नेता दिल्ली के लोगों की चुनी हुई राज्य सरकार को गिराएंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी केजरीवाल के दावे को दोहराते हुए, केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। इसके अलावा केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की तैयारी कर रही है।

    25 करोड़ रुपए का ऑफर-

    हमारे विधायकों को 25 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए हैं। वह शराब घोटाले के बारे में जांच नहीं कर रहे, बल्कि हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली सरकार के खिलाफ पिछले 9 साल में कई बार साजिशें हुई है और इस बार भी बीजेपी वाले नाकाम रहेंगे। संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल सरकार को चुनौती देते हुए लगातार, यह कह रहे थे है कि बीजेपी चाहे जो कर ले दिल्ली में उनका काम नहीं रुकेगा। दिल्ली न हारेगी ना, मैं झुकूंगा और हम डटकर मुकाबला करेंगे। अभी रफ्तार हमारे काम की थोड़ी धीमी है।

    दिल्ली विधानसभा-

    19 अगस्त 2023 को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार के अधिनियम 2023 को लागू करने पर चर्चा के दौरान कहां था कि इस कारण से भाजपा लोकसभा की सीटों पर हारेगी। इस कानून का मकसद दिल्ली सरकार के काम को रोकना है। केजरीवाल ने तब यह भी कहा था कि हम अधिकारों को लेकर लड़ेंगे और फिर जीतेंगे दोगुनी रफ्तार में काम होगा। दिल्ली के लोगों से बार-बार बस एक ही बात कहना चाहता हूं कि आपने मुझे कुर्सी दी है, मैं आप लोगों की पगड़ी कभी उछलने नहीं दूंगा।

    भाजपा के नेता कपिल मिश्रा-

    इसी पर भाजपा के नेता कपिल मिश्रा में अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर लगातार जवाब देते हुे कहा कि केजरीवाल फिर से झूठ बोल रहे हैं, जो वह सात बार पहले भी बोल चुके हैं। वह पहले भी यह कहते थे कि हमारे एमएलए को संपर्क किया जा रहा है। हमारी सरकार गिराने की कोशिश हो रही है। केजरीवाल ने 7 बार में जितनी बार भी आरोप लगाए हैं, उतनी बार वह यह नहीं बता पाए कि किस नंबर से फोन आया था, किसने संपर्क किया और कहां पर मीटिंग की गई थी। कोई घर पर आया, कोई ईमेल आया, कुछ तो हुआ होगा। कपिल का कहना है कि केजरीवाल कुछ भी नहीं बता पाए। बस बयान देते रहते हैं और भाग जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- Gyanvapi: ASI की रिपोर्ट पर मुस्सिम पक्ष वे हिंदू दावों को किया खारिज

    सीएम के रूप में आखिरी दिन-

    ऐसा सफेद झूठ दिल्ली की जनता बार-बार सुन चुकी है। केजरीवाल ने चोरी की है और कमीशन खोरी भी उनके साथ के लोग जेल में है और केजरीवाल ईडी के बुलाने के बावजूद भी भाग रहे हैं। केजरीवाल को पता है कि उनके पास ईडी के सवालों का जवाब नहीं है। यह केजरीवाल के सीएम के रूप में आखिरी दिन है। नई दिल्ली के सीएम का कहना है कि जनता सरकार से बहुत प्यार करती है और इसलिए बीजेपी हमें चुनाव में नहीं हरा सकती। उनका कहना है कि लोग जानते हैं दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने बहुत से काम किए हैं। उनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद भी हमने बहुत से काम किए। दिल्ली की जनता AAP से बेइंतहा प्यार करती है।

    ऑडियो रिकॉर्डिंग-

    इसलिए चुनाव में आप को हराना इनके बस की बात नहीं है, तो फर्जी घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं। AAP से जब पूछा गया कि वह किस आधार पर आरोप लगा रही है, तो दिल्ली के मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास एक भाजपा नेता की ऑडियो रिकॉर्डिंग है। जिसमें वह आप विधायक से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं और उन्हें केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी और विधायकों की खरीद के बारे में योजना भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसमें रिकॉर्डिंग को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। अतिशी का कहना है की रिकॉर्डिंग में भाजपा के एक नेता यह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी के बाद हम आम आदमी पार्टी की सरकार को गिरा देंगे।

    ये भी पढ़ें- INDIA Alliance को लेकर कांग्रेस ने ममता के फैसले पर कही ये बड़ी बात