Maharashtra Bus Accident: शनिवार रात को महाराष्ट्र में एक भीषण हादसा हुआ, यहां बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक जब यह बस समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के पास थी, तभी यह बस पलट गई और उसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी का कहना है कि बस में 33 लोग सवार थे जिनमें से 25 लोगों की मौत जलकर हो गई। वहीं अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उधर बुलढाणा जिला कलेक्टर का कहना है कि शवों की डीएनए जांच की जाएगी, जिसके बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Samruddhi Mahamarg expressway in Buldhana where 26 people died and 8 others were injured after a bus travelling from Nagpur to Pune met with an accident. pic.twitter.com/3JTRLzKuZH
— ANI (@ANI) July 1, 2023
मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल-
बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी का कहना है कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 2:00 बजे की है बस से शव निकाले गए हैं बस में कुल 35 लोग सवार थे, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल है। इस हादसे में 6 से 8 लोग घायल हो चुके हैं, फिलहाल हादसे की सही वजह का बारे में पता नहीं चल पाया है। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है बस का ड्राइवर बच गया है और उसका कहना है कि टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई।
ड्राइवर ने संतुलन खो दिया-
जानकारी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर दाहिने और एक लोहे के खंभे से जा कर टकराई। जिसके बाद ड्राइवर ने संतुलन खो दिया इस दौरान बस रोड के बीच में बने कंक्रीट के डिवाइडर से जाकर टकरा गई और पलट गई। उनका कहना है कि बस बाई तरफ पलटी जिसके बस का दरवाजा नीचे आ गया ऐसे में उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया इसी वजह से बस में आग लग गई।
ये भी पढ़ें- New Delhi: रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, जानिए पूरा मामला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री-
इस हादसे की लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है, उनका कहना है कि दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम आज घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-NHAI: अब नेशनल हाइवे पर सफर में नहीं होगी परेशानी, मदद करेगा ये एप