DMRC
    Photo Source - Google

    DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, दिल्ली मेट्रो के मुख्य स्टेशन के नाम को बदलने को लेकर काफी कंफ्यूजन की स्थिति में रही। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि DMRC को 1 दिन में तीन बार मेट्रो स्टेशन का नाम बदलना पड़ा। आखिरकार दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के बड़े स्टेशन हुड्डा सिटी सेंटर का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम करने का फैसलै किया गया है।

    नाम मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय-

    नाम बदलने की सूचना सोमवार को सुबह ट्वीट के जरिए मेट्रो प्रबंधन द्वारा दी गई थी, जिसमें येलो लाइन पर स्थित हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर पर रखा गया था। लेकिन फिर शाम को दिल्ली मेट्रो की तरफ से एक और ट्वीट किया गया, जिसमें पहले की गई की घोषणा में थोड़ा सा बदलाव करते हुए सक्षम अधिकारियों के द्वारा इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया, मगर अभी भी नाम बदलने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ।

    ये भी पढ़ें- Maharashtra Bus Accident: बस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, जिंदा जले इतने लोग

    DMRC की ओर से रात में एक और ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में हमारे पहले ट्वीट के संदर्भ में सूचना दी जाती है, कि मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम स्टेशन का पूरा नाम होगा।

    डीएमआरसी पर चुटकी-

    बार-बार एक ही मेट्रो स्टेशन के नाम में फेरबदल होता देखकर ट्विटर पर लोगों ने डीएमआरसी पर चुटकी ली, एक यूजर ने कहा कि अभी कल ही तो मेट्रो में दो बोतल दारु ले जाने की अनुमति मिली थी और आज ही दिन में तीन बार हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो का नाम बदल दिया गया। इन ट्वीट्स के बाद बहुत से यूजर्स कमेंट के ज़रिए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- NHAI: अब नेशनल हाइवे पर सफर में नहीं होगी परेशानी, मदद करेगा ये एप