Ranbeer Kapoor: आदिपुरुष फिल्म जल्द ही रिलिज़ होने वाली है और इसकी रिलिज़ से पहले अलग ही तरह की बातें सामने आ रही हैं, अब ये खबर सामने आ रही है कि द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल इस फिल्म की 10 हज़ार टिकट फ्री में बाटने वाले हैं। इसी के साथ दूसरी बात ये सामने आ रही है कि रणबीर कपूर इस फिल्म की 10 हजार टिकट खरीदने वाले हैं। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है, हाल ही में तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि रणवीर कपूर ये 10 हज़ार टिकट वंचित बच्चों के लिए खरीद रहे हैं, वो 10 हज़ार बच्चों को ये फ्री में फिल्म दिखाना चाहते हैं।
20 हज़ार टिकट बिक चुकी-
फिल्म के रिलिज़ होने से पहले ही फिल्म की 20 हज़ार टिकट बिक चुकी हैं, इस फिल्म की अभी तक एडवांस बुकिंग भी शुरु नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर से पहले द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अग्रवाल ने इस फिल्म की 10 हजार टिकट खरीदने का एलान किया था। अग्रवाल इन टिकट्स को वृद्धाश्रम और अनाथालयों में बाटने वाले थे। अब ऐसा माना जा रहा है कि इससे मेकर्स को बहुत फायदा होने वाला है।
ये भी पढ़ें-Robert Downey Jr. आयरन मैन के रुप में कर रहे है वापसी, Iron man 4 में
16 जून को आदिपुरुष सिनेमाघरों में होगी रिलिज़-
16 जून को आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलिज़ होने वाली है, आदिपुरुण की रिलिज़ से पहले मेकर्स ने एलान किया है कि फिल्म के हर शो पर थिएटर्स में एक सीट खाली छोड़ी जाएगी, क्योंकि मेकर्स का कहना है कि जहां भी भगवान राम होते हैं वहां हनुमान ज़रुर होते हैं इसलिए उनके लिए थिएटर में एक सीट खाली छोड़ी जाएगी।