Bigg Boss17
    Photo Source - Google

    Bigg Boss 17 का खेल बहुत ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड घर में मसाला देने आने वाले हैं। हाल ही में जानकारी के मुताबिक इंटरनेट सेशंस और बॉलीवुड सेलेब्स किड्स ऑरी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते एक और इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली है। बिग बॉस के घर में वर्तमान में मुनव्वर फारूकी शानदार तरीके से खेल रहे हैं। लेकिन घर में अंजलि अरोड़ा को देखकर वह हैरान होने वाले हैं। क्योंकि मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के शो लॉक अप में एक साथ नजर आए थे।

    Bigg Boss 17 वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री-

    इसके बाद अब अंजलि अरोड़ा के बिग बॉस के घर में जाने की खबरें सामने आ रही है। खबरा नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक ब्रेकिंग बिग बॉस में अंजलि अरोड़ा जल्द ही वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने वाली हैं। लॉकअप शो के दौरान अंजलि अरोड़ा मुनव्वर फारूकी के करीब आई थी। शो के दौरान नेटीजंस ने मुनव्वर अंजलि की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया था। अब यह देखना होगा कि अंजलि के बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन कैसा होता है।

    ऑरी और अंजलि के अलावा-

    जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ऑरी और अंजलि के अलावा राखी सावंत भी अपने एक्स पति के साथ शो में प्रवेश कर सकती हैं। हालांकि एल्विश यादव ने अपने वीडियो के जरिए स्टार के शो का हिस्सा बनने के संकेत दिए थे। इसके बाद ही एक वीडियो वायरल भी हुआ। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका कोई दोस्त या दुश्मन जो की टिक टोकर है वह वाइल्ड कार्ड के रूप में शो में प्रवेश कर सकता है।

    ये भी पढ़ें- Animal Trailer Review: रोंगटे खड़े कर रहा है रणबीर की एनिमल का ट्रैलर

    इशा मालवीय के समर्थन में-

    अंजलि को इससे पहले प्रतियोगियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए और इशा मालवीय के समर्थन में सामने आते हुए देखा गया था। अंजलि अरोड़ा ने लिखा था कि कभी-कभी हम अपनी प्राइवेट लाइफ को एक्सपोज नहीं करना चाहते और अगर किसी के लिए कुछ किया भी है, तुमने तो समर्थ ऐसे इंटरव्यू में जताना और अभिषेक यह तो सोच लो कि आपके पैरेंट्स पर क्या बीत रही होगी और ईशा जो 19 साल की है हर किसी को टाइम लगता है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss17: अंकिता और विक्की के स्पेशल ट्रीटमेंट पर हुआ बवाल