The Raja Saab
    Photo Source - Google

    The Raja Saab: बॉलीवुड के बाबा, यानी संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर फैंस को मिला एक बड़ा तोहफा। उनकी आने वाली साउथ इंडियन फिल्म The Raja Saab का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। प्रभास स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त एक रहस्यमयी और डरावने किरदार में नजर आने वाले हैं। पोस्टर देखकर साफ है, कि इस बार बाबा एक बार फिर अपने अलग अंदाज़ से लोगों को चौंकाने वाले हैं।

    पोस्टर में दिखा संजय दत्त का इंटेंस लुक-

    पोस्टर में संजय दत्त का लंबे सफेद बाल, घनी मूंछें और एक भारी-भरकम अंदाज सबका ध्यान खींच रहा है। कमरे की दीवारों पर जाले और चारों ओर फैली वीरानी, उनके किरदार को और भी रहस्यमयी बना देती है। ऐसा लगता है जैसे वो किसी प्रेतात्मा या शक्तिशाली आत्मा के रूप में नजर आने वाले हैं।

    फिल्म की कहानी में है हॉरर और ह्यूमर का तड़का-

    The Raja Saab की कहानी में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मेल है। फिल्म में प्रभास एक युवा राजकुमार का रोल निभा रहे हैं, जो अपने परिवार की विरासत को बचाने की कोशिश करता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह एक पुरानी हवेली खरीदता है, जो एक प्रेतात्मा से ग्रस्त है। और यह आत्मा कोई और नहीं, बल्कि खुद राजा साब हैं – यानि कि संजय दत्त।इस फिल्म में दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाने का भी पूरा प्लान है। डायरेक्टर मारुति की यह फिल्म साउथ और नॉर्थ दोनों के दर्शकों के लिए बनाई गई है और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

    साउथ इंडस्ट्री में फिर से छा गए हैं बाबा-

    अब The Raja Saab के साथ वे फिर से साउथ के दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं। इतना ही नहीं, वह जल्द ही कन्नड़ फिल्म KD: The Devil में भी नजर आएंगे, जो सितंबर 2025 में रिलीज होने जा रही है।

    फैंस में बढ़ा एक्साइटमेंट-

    जैसे ही संजय दत्त का ये नया लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फैंस ने पोस्टर को शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके किरदार को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए। कई यूजर्स ने लिखा, “बाबा is back with a bang!” तो किसी ने कहा, “सिर्फ संजय दत्त ही ऐसा रोल इतनी दमदारी से निभा सकते हैं।” इससे साफ है कि संजय दत्त का यह किरदार लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहेगा।

    ये भी पढ़ें- Viral Latter: दिल छू लेने वाली चिट्ठी, खेल के मैदान की सफाई के लिए बच्चों ने लिखा सांसद को पत्र

    5 दिसंबर को होगी टक्कर-

    अब जबकि फिल्म की रिलीज डेट 5 दिसंबर घोषित हो चुकी है, दर्शकों का उत्साह चरम पर है। खासकर प्रभास के फैंस और संजय दत्त के चाहने वाले इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक तरफ जहां प्रभास का चार्म है, वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त का डरावना और शक्तिशाली अवतार।

    ये भी पढ़ें- Ruchi Gujjar ने फिल्म प्रिमियर के दौरान प्रोड्यूसर को मारी चप्पल, वीडियो हो रहा वायरल