Raghav Juyal: एक्टर और डांसर राघव जुयाल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक इंटरव्यू के दौरान सोते हुए फैन को बेहद प्यार से जगाते नजर आ रहे हैं। यह छोटा सा पल उनकी डाउन टू अर्थ पर्सनेलिटी को दर्शाता है और फैंस के साथ उनके खास कनेक्शन को बयां करता है। इस होलसम मूमेंट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
युवा कॉन्क्लेव में हुआ कुछ ऐसा-
युवा कॉन्क्लेव 2.0 में राघव जुयाल की चर्चा का विषय था, “अक्खा बॉलीवुड एक तरफ और राघव जुयाल एक तरफ!!” और उन्होंने इस थीम को सही मायने में जीकर दिखा दिया। निखिल तनेजा के साथ अपनी पर्सनल जर्नी शेयर करते हुए राघव ने अपने फिलॉसफी को भी बयां किया, कि काम को सिरियसली लेना चाहिए, लेकिन जिंदगी को अनसिरियसली। इसी दौरान उन्होंने देखा, कि फ्रंट रो में बैठा एक युवक सो रहा है। आम इंसान की जगह अगर कोई स्टार होता, तो शायद इसे अपनी इज्जत का सवाल बना लेता, लेकिन राघव ने क्या किया? वे उठे, उस सोते हुए शख्स के पास गए और उसे प्यार से जगा दिया। जो कुछ उसके बाद हुआ, वह पूरी तरह से अनस्क्रिपटिड और दिल को छू लेने वाला था। पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा और राघव ने उस फैन को गले भी लगाया।
राघव की मजेदार टिप्पणी ने बढ़ाया मजा-
राघव ने सेशन तो रिस्यूम कर दिया, लेकिन मौके को और मजेदार बनाने से भी नहीं चूके। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अरे उसे उठने तो दो, ब्रश करेगा, बाथरूम जाएगा… थोड़ा टाइम दो यार… थोड़ी अंगड़ाई लेगा।” इस कमेंट ने पूरे माहौल को और भी लाइट और मजेदार बना दिया।
इंटरनेट पर छा गए राघव-
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया। एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल मेरे टीचर की तरह, जो क्लास में रोज मुझे ऐसे ही जगाते थे जब मैं नैप लेता था।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है, कि यह शाहरुख खान का असली उत्तराधिकारी बन सकता है!” यह तुलना यूं ही नहीं की गई। जिस तरह शाहरुख खान अपनी विनम्रता और फैंस के साथ कनेक्शन के लिए जाने जाते हैं, राघव भी उसी राह पर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Netflix और शाहरुख खान की Red Chillies को हाई कोर्ट ने भेजा समन, Bads of Bollywood के..
‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद अब नई फिल्मों में दिखेंगे-
राघव जुयाल ने ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया था। अब उनका करियर तेजी से ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। आने वाले समय में वे ‘द पैराडाइस’ में नजर आएंगे, जो एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार नानी भी हैं और इसे श्रीकांत ओडेला डायरेक्ट कर रहे हैं। यह हाइली एंटिसिपेटिड फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है। राघव के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और उनकी हालिया पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा, कि वे बॉलीवुड के अगले बड़े स्टार बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कौन थीं पवन सिंह की पहली पत्नी, जिन्होंने शादी के एक साल बाद कर ली थी आत्महत्या