Panchayat 4 Trailer: बुधवार को रिलीज़ हुए पंचायत सीज़न 4 के ट्रेलर ने एक बार फिर ऑडियंस का दिल जीत लिया है। इस बार फुलेरा गांव में होने वाले पंचायत चुनाव को सेंटर में रखकर स्टोरी बुनी गई है, जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच प्रॉक्सी कैंडिडेट्स के रूप में एक बड़ी फाइट छिड़ने वाली है। यह सीज़न पॉलिटिक्स, ड्रामा और इमोशन्स का परफेक्ट ब्लेंड लेकर आ रहा है।
ट्रेलर में क्लीयर दिख रहा है कि हमारे प्यारे सचिव जी यानी अभिषेक (जितेंद्र कुमार) एक बार फिर विलेज के पॉलिटिकल ड्रामा के बीच में फंस गए हैं। उन्हें इस बार भी गांव की कॉम्प्लिकेटेड पॉलिटिक्स में नेवीगेट करना होगा, जो उनकी रिलेशनशिप्स और लाइफ को चेंज कर देगा।
Panchayat 4 Trailer एक्शन और ड्रामा से भरपूर-
द् इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस सीज़न में व्यूअर्स को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। ट्रेलर के एक सीन में अपोज़िशन पार्टी के लोग सचिव जी को थप्पड़ मारकर उनके दांत तोड़ देते हैं, जो शो करता है कि इस बार इलेक्शन फाइट कितनी इंटेंस होने वाली है। विलेज में इलेक्शन रैलीज़ का माहौल फुल स्विंग में है, और फुलेरा एक बज़िंग बैटलग्राउंड में ट्रांसफॉर्म हो गया है।
दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार द्वारा क्रिएट किया गया यह सीरीज़ इस बार भी कॉमेडी के साथ-साथ सीरियस सोशल इश्यूज़ पर भी फोकस करेगा। द वायरल फीवर के प्रोडक्शन में बना यह शो दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
Panchayat 4 Trailer रोमांस का तड़का-
इस सीज़न में सचिव जी और रिंकी (संविका) के बीच ब्लूमिंग रोमांस भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में इनके रोमांटिक सीन्स की ग्लिम्प्स मिली है, जो फैंस के लिए एक प्लीज़ेंट सरप्राइज़ है। यह लव स्टोरी विलेज के पॉलिटिकल कैओस के बीच एक स्वीट रिलीफ का काम करेगी।
नीना गुप्ता का पावरफुल ट्रांसफॉर्मेशन-
मंजू देवी का रोल प्ले करने वाली नीना गुप्ता ने बताया कि पंचायत सीज़न 4 में उनके कैरेक्टर की जर्नी एक ड्यूटीफुल वाइफ से एक कॉन्फिडेंट लीडर तक की है। उन्होंने कहा, “हर सीज़न के साथ मंजू देवी का इवोल्यूशन देखना एक्साइटिंग रहा है। एक हेज़िटेंट प्रधान से कॉन्फिडेंट वॉइस तक का यह सफर रिमार्केबल है। सीज़न 4 में अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट्स हैं जो नैरेटिव को और भी कम्पेलिंग बनाते हैं।”
जितेंद्र कुमार का एंथूज़ियाज़म-
सचिव जी का रोल निभाने वाले जितेंद्र कुमार भी इस न्यू सीज़न को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, “यह न्यू सीज़न फुलेरा से फ्रेश डोज़ ऑफ ह्यूमर, वार्मथ और कैओस लेकर आ रहा है। ट्रेलर में जो न्यू डायनेमिक्स दिख रहे हैं, वो ऑडियंसेज़ को ज़रूर पसंद आएंगे।”
शानदार कास्ट की वापसी-
इस सीज़न में पूरी एन्सेम्बल कास्ट वापस आ रही है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, राघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे टैलेंटेड एक्टर्स अपने मेमोरेबल कैरेक्टर्स के साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें- क्या इन वर्किंग कंडीशन्स के चलते Spirit के बाद Kalki 2 से भी बाहर होंगी दिपिका पादुकोण?
24 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज़-
पंचायत सीज़न 4 का इंतज़ार 24 जून को खत्म होगा, जब यह प्राइम वीडियो पर इंडिया और 240 से ज़्यादा कंट्रीज़ में साइमल्टेनियसली रिलीज़ होगा। रैली सॉन्ग्स, पॉलिटिकल प्लेजेस और फैनफेयर के साथ फुलेरा विलेज एक कार्निवल ऑफ कैओस में बदल जाएगा, जहां दोनों कैम्प्स एक-दूसरे को आउटशाइन करने की कोशिश में लगे होंगे। यह सीज़न पॉलिटिक्स, रिलेशनशिप्स, कॉमेडी और ड्रामा का परफेक्ट मिक्सचर लेकर आ रहा है, जो व्यूअर्स को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगा।
ये भी पढ़ें- Deepika अल्लू अर्जुन के साथ ‘AA22 x A6’ में करेंगी काम, मेकर्स ने शेयर किया फर्स्ट लुक, देखें