Malaika Arora: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है, उनका एक खास शख्स के साथ एयरपोर्ट पर दिखना। बुधवार की दोपहर जब मलाइका मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, तो उनके साथ थे 33 वर्षीय डायमंड मर्चेंट हर्ष मेहता, जिन्हें मलाइका का रुमर्ड बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों को एक साथ एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलते देखा गया है, जिसने फैंस के बीच तरह-तरह की अटकलें लगा दी हैं।
एयरपोर्ट पर ऐसे दिखे मलाइका और हर्ष-
वायरल वीडियो में मलाइका को स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। वो आगे-आगे चल रही थीं, जबकि हर्ष कैजुअली उनके पीछे-पीछे आ रहे थे। हर्ष ने अपना चेहरा मास्क से ढक रखा था, शायद मीडिया की नजरों से बचने की कोशिश में। जब दोनों पार्किंग एरिया में पहुंचे, तो सीधे मलाइका की गाड़ी की तरफ बढ़े। पहले मलाइका कार में बैठीं, फिर हर्ष भी तुरंत उसी कार में सवार हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
कैसे शुरू हुई डेटिंग की अफवाहें?
मलाइका और हर्ष की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब दोनों को मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में एक साथ देखा गया था। उस इवेंट के दौरान दोनों को कई बार एक-दूसरे से बात करते हुए कैमरे में कैद किया गया था। कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद रुमर्ड कपल एक साथ वेन्यू से निकले थे, जिसने इन अफवाहों को और हवा दे दी। हालांकि, अभी तक न तो मलाइका और न ही हर्ष ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। दोनों की तरफ से कन्फर्मेशन का इंतजार बाकी है, लेकिन उनकी हालिया एयरपोर्ट अपीयरेंस ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद नई शुरुआत-
मलाइका और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का रिश्ता 2018 में शुरू हुआ था। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद थी और वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते थे। लेकिन 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। अर्जुन ने खुद इस ब्रेकअप को अपनी फिल्म सिंघम अगेन की प्रमोशन के दौरान कन्फर्म किया था। जब भीड़ ने मराठी में मलाइका का नाम लेते हुए उनके बारे में पूछा, तो अर्जुन ने साफ-साफ कहा था, “नहीं नहीं अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करो।” यह बयान सुनकर फैंस को झटका लगा था, लेकिन साथ ही दोनों के रिश्ते के खत्म होने की पुष्टि भी हो गई थी।
ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: जानिए क्या थी दिग्गज एक्टर की मृत्यु की वजह
मलाइका का प्रोफेशनल फ्रंट-
फिल्मी करियर की बात करें, तो मलाइका अरोड़ा हाल ही में फिल्म थामा के गाने “पॉइज़न बेबी” में नजर आईं। इस डांस नंबर में मलाइका ने क्लब सेटिंग में हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस दी, जो गाने की ट्रिपी बीट्स के साथ परफेक्ट सिंक थी। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना भी नजर आए। इसके अलावा, मलाइका योयो हनी सिंह के गाने “चिल्लगम” में भी फीचर हुईं, हालांकि इस गाने के लिए उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी परफॉर्मेंस को ‘वल्गर’ और ‘क्रिंज’ बताया। यह आलोचना तब शुरू हुई, जब नवंबर 2025 में गाने का टीजर रिलीज हुआ था। कुछ यूजर्स ने कोरियोग्राफी को ज्यादा प्रोवोकेटिव बताया और कहा, कि वे बोल्ड बनने की बहुत कोशिश कर रही हैं और यह उनकी पिछली परफॉर्मेंस से कमतर है।
ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain: 10 साल बाद Angoori Bhabhi ने क्यों छोड़ा शो? शुभांगी ने कहा…



