Dharmendra Death
    Photo Source - Google

    Dharmendra Death: बॉलीवूड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। यह खबर पूरे फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए एक बेहद दुखद समय है। 24 नवंबर को मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में परिवार के बीच धर्मेंद्र जी ने अंतिम सांस ली। उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे, इस महान अभिनेता का जाना हिंदी सिनेमा के एक युग के खत्म होने जैसा है।

    अस्पताल से घर लौटने के कुछ दिनों बाद आई यह दुखद खबर-

    धर्मेंद्र जी की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। कुछ दिन पहले जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 नवंबर को उनकी हालत गंभीर होने के कारण, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उस समय कई अफवाहें फैलीं थीं, कि धर्मेंद्र जी नहीं रहे, लेकिन परिवार के सदस्यों ने तुरंत इन बेबुनियाद खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया था, कि वे ठीक हैं और रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं।

    जब धर्मेंद्र जी अस्पताल में भर्ती थे, तब बॉलीवूड के कई बड़े सितारों ने उनसे मिलने के लिए अस्पताल का रुख किया था। सलमान खान, शाहरुख खान, उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल के अलावा पोते करण देओल और राजवीर देओल भी उनका हाल-चालल जानने पहुंचे थे। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे अपने घर पर ही रिकवरी कर रहे थे। लेकिन आज सुबह आई, यह खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया है।

    उम्र संबंधी समस्याओं से हुआ निधन-

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र जी की मौत उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई। उन्होंने अपने जुहू स्थित घर में अंतिम सांस ली, जहां उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। पिछले कुछ समय से वे हेल्थ इशू से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी पब्लिक अपिरियंस भी कम कर दी थीं। धर्मेंद्र जी के पीछे उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

    पांच दशकों का शानदार फिल्मी सफर-

    धर्मेंद्र जी का फिल्मी करियर पांच दशकों से भी अधिक लंबा रहा। उन्होंने बॉलीवूड को ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘धर्म वीर’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘चुपके चुपके’ जैसी अमर फिल्में दीं। उनका अभिनय, उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और उनकी दमदार पर्सनेलिटी ने उन्हें ‘हीमैन’ का खिताब दिलाया। वे रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी हर तरह की भूमिकाओं में समान रूप से सफल रहे।

    हाल ही में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ 2024 में रिलीज हुई फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ उनकी आखिरी ऑनस्क्रीन अपिरियंस होगी। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और अगस्त्य नंदा के साथ इस फिल्म में वे दिखेंगे। यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की जीवनी पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई पर केंद्रित है।

    ये भी पढ़ें- Mrunal Thakur की पोस्ट पर Dhanush के कमेंट से फिर शुरू हुई डेटिंग की चर्चा

    एक युग का अंत-

    धर्मेंद्र जी केवल एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक इन्सटिट्यूशन थे। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया। उनकी सादगी, उनका गांव से जुड़ाव और उनकी ज़मीन से जुड़े रहने की आदत ने उन्हें जनता का चहेता बनाया। उनका जाना हिंदी सिनेमा के एक सुनहरे दौर के खत्म होने का संकेत है।

    इस मुश्किल घड़ी में पूरा बॉलीवूड और करोड़ों प्रशंसक उनके परिवार के साथ खड़े हैं। धर्मेंद्र जी ने जो विरासत छोड़ी है, वह हमेशा हिंदी सिनेमा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगी। उनकी फिल्में और उनका अभिनय पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

    ये भी पढ़ें- कौन थे Harman Sidhu? पंजाबी सिंगर जिनका महज़ 37 की उम्र में हुआ निधन