Atheist Krishna: सोशल मीडिया के फेमस कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna अब हमारे बीच नहीं रहे। 23 जुलाई 2025 को उनकी असामयिक मृत्यु की खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। ह्यूमर और क्रिएटिव एडिट्स से अपनी अलग पहचान बनाने वाले कृष्णा की मौत की पुष्टि उनके भाई और नजदीकी दोस्त @nainaverse ने X (पहले ट्विटर) पर एक व्हाट्सएप चैट के जरिए की। ऐसा कहा जा रहा है, कि कृष्णा काफी समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसमें उनके फेफड़ों में पानी भर रहा था।
आखिरी बातचीत और अस्पताल की तस्वीर-
नैना ने अपनी पोस्ट में कृष्णा से हुई आखिरी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए। यह बातचीत 10 जुलाई की है, जिसमें कृष्णा ने अस्पताल से एक तस्वीर भेजी थी। जवाब में नैना ने लिखा था, “सब ठीक हो जाएगा। स्टे स्ट्रॉन्ग।” लेकिन 22 जुलाई को जब उन्होंने दोबारा हालचाल पूछा, तो इस बार जवाब कृष्णा के भाई की ओर से आया, कि “वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें सुबह 4:30 बजे न्यूमोनिया के कारण खो दिया।”
Woke up to the terrible news of @Atheist_Krishna passing away.
He was one of the kindest people I met on this platform. On 10th July, he told me he was unwell and needs to be operated.
He caught pneumonia.At that time, he said “it would be a miracle if I survive this.”
— tere naina (@nainaverse) July 23, 2025
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि-
कृष्णा के अचानक चले जाने से कई कलाकार भी भावुक हो गए। टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने X पर लिखा, “आज टाइमलाइन थोड़ी सूनी सी लग रही है! @Atheist_Krishna सिर्फ व्यंग्य और फोटोशॉप के मास्टर नहीं थे, वो इमोशन थे, जो ह्यूमर के लिबास में ढके होते थे। उनकी चुप्पी आज एक बहुत बड़ी खाली जगह छोड़ गई है। ओम शांति।”
अक्षय कुमार और पीएम मोदी से भी मिली थी सराहना-
कृष्णा की प्रतिभा को सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि सेलेब्स और नेता भी पहचानते थे। 2019 में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार उनके काम की तारीफ करते नज़र आए थे। अक्षय ने कहा था, “मेरे कुछ दोस्त हैं, जो तुझे जानते हैं… तू कमाल का काम करता है, लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है।” उन्होंने यह भी बताया था, कि उन्होंने कृष्णा का एक मीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिखाया था, जिसे देखकर पीएम मोदी भी हंसे थे।
हास्य के पीछे छुपा दर्द-
भले ही Atheist Krishna का कंटेंट देखकर लोग हंसते थे, लेकिन शायद ही किसी को यह पता था, कि उनके अंदर एक संघर्षरत शरीर छिपा हुआ है। फेफड़ों में पानी भरने जैसी गंभीर समस्या के बावजूद, उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को हमेशा मुस्कुराने की वजह दी और यही वजह है, कि आज उनके जाने के बाद सोशल मीडिया कुछ अधूरा सा लग रहा है।
ये भी पढ़ें- जानिए वह किस्सा, जब बिग बी की बर्थडे पार्टी में रेखा ने कर लिथा था खुद को बाथरूम बंद
हमेशा के लिए रह जाएंगे यादों में-
Atheist Krishna का जाना सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर की मौत नहीं है, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति का जाना है, जिसने डिजिटल दुनिया को अपने अंदाज में संवारा। उनका ह्यूमर, व्यंग्य और समाज पर तीखे कटाक्ष हमेशा उनके फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। इस समय उनके चाहने वाले, साथी कलाकार और हजारों फॉलोअर्स सिर्फ यही दुआ कर रहे हैं, कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
ये भी पढ़ें- Tanushree Dutta अपने ही घर में झेल रही हैं उत्पीड़न, वीडियो शेयर कर बताई आपबीती