Tata Harrier Adventure X: भारतीय गाड़ियों की दुनिया में टाटा मोटर्स ने एक बार फिर धमाका किया है। कंपनी ने अपनी दो मशहूर गाड़ियों हैरियर और सफारी के लिए बिल्कुल नई Adventure X रेंज लॉन्च की है। यह नई रेंज ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं देती है, वो भी बहुत ही उचित दाम पर। इस लॉन्च के साथ टाटा ने अपनी वेरिएंट की रणनीति को भी आसान बना दिया है।
दामों में मिली है बड़ी राहत-
टाटा की यह नई Adventure X रेंज मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। नई टाटा हैरियर Adventure X की कीमत ₹18.99 लाख रखी गई है, जबकि हैरियर Adventure X Plus ₹19.34 लाख में मिलेगी। वहीं टाटा सफारी Adventure X Plus को ₹19.99 लाख की आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह विशेष कीमत 31 अक्टूबर 2025 तक वैध रहेगी, जिससे ग्राहकों को अच्छा समय मिल जाएगा अपना फैसला लेने के लिए।
कंपनी ने अपनी वेरिएंट लाइनअप को भी काफी आसान बना दिया है। हैरियर में पहले 11 वेरिएंट थे, जो अब घटाकर 6 कर दिए गए हैं, वहीं सफारी के वेरिएंट 5 रह गए हैं। टाटा का कहना है, कि यह नई Adventure X ट्रिम ग्राहकों को टॉप-स्पेक वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा किफायती दाम पर प्रीमियम सुविधाएं देती है।
हैरियर Adventure X में मिलेंगी शानदार सुविधाएं-
नई टाटा हैरियर Adventure X एक परफेक्ट मिड-लेवल वेरिएंट है, जो सुविधाओं के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ती। सबसे पहली बात तो यह है, कि इसमें एक बिल्कुल नया सी ग्रीन कलर ऑप्शन दिया गया है, जो कुल 7 रंगों में से एक है। यह गाड़ी स्टाइलिश 17-इंच के एलॉय व्हील्स पर चलती है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इंटिरियर की बात करें, तो Adventure X में लेदरेट की सीटें मिलती हैं, जो आराम और शानदारी का बेहतरीन मेल है। तकनीक के मामले में यह गाड़ी किसी से पीछे नहीं है।
इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो आधुनिक ड्राइविंग का अनुभव देता है। ड्राइवर के लिए बिजली से चलने वाली एडजस्टेबल सीट भी मिलती है। Adventure X Plus वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं। इसमें लेवल 2 एडास सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ट्रेल रिस्पांस मोड्स जैसे सामान्य, कच्चा और गीला शामिल हैं। यह सब सुविधाएं सिर्फ ₹34,000 अतिरिक्त में मिल जाती हैं, जो कि बहुत ही उचित सौदा है। इसमें लैंड रोवर जैसा मोनो-शिफ्टर भी दिया गया है, जो ड्राइविंग के अनुभव को अगले लेवल पर ले जाता है।
सफारी Adventure X Plus में मिलेगा प्रीमियम अनुभव-
टाटा सफारी Adventure X Plus एक पूरी पारिवारिक गाड़ी है, जो शानदार और काम की बातों का बेहतरीन मिश्रण है। इसमें एक खूबसूरत सुपरनोवा कॉपर रंग के साथ एडवेंचर ओक का अंदरूनी हिस्सा दिया गया है। इसमें 18-इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं, जो इसे एक अलग पहचान देते हैं। सफारी Adventure X Plus में हल्के ब्राउन चमड़े का अपहोल्स्ट्री मिलता है, जो इसे एक लग्जरी फील देता है। इसमें भी लेवल 2 एडास, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ट्रेल रिस्पांस मोड्स और मेमोरी फंक्शन के साथ बिजली से चलने वाली ड्राइवर सीट मिलती है। 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल कंसोल भी इसकी खासियत है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR में खुलेगा टेस्ला का नया शोरुम, यहां जानिए एग्जेक्ट लोकेशन
इंजन और परफॉर्मेंस की बात-
दोनों गाड़ियों हैरियर और सफारी Adventure X में 2.0-लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 168hp पावर और 350nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ मिलता है। टाटा ने एक नया प्योर X वेरिएंट भी पेश किया है, जो एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट (₹15 लाख) के ऊपर आता है और इसकी कीमत ₹17.99 लाख है।
ये भी पढ़ें- Yamaha MT-15 Version 2.0 हुई लॉन्च, नए फीचर्स के साथ जानिए क्या है खास