TATA Altroz Racer: टाटा कंपनी अपनी अल्ट्रोज़ रेसर को पेश करने के 5 महीने बाद ही उस पर डिस्काउंट दे रही है और इसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के लाभ भी दे रही है। कंपनी Altroz Racer के तीनों ही वेरिएंट पर 65,000 तक की छूट दे जा रही है। जिसमें सीधे नकद छूट और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर तीन वेरिएंट R1, अल्ट्रोज़ रेसर R2 और अल्ट्रोज़ रेसर R3 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। तीनों में 120hp का टर्बो पैट्रोल इंजन और 6 स्पीड एमपी मिलता है।
TATA Altroz Racer फीचर्स-
7 जून को लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर R1, R2 और R3 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें टॉप स्पीड मॉडल में सेगमेंट फर्स्ट वेंटीलेटर फ्रंट सीट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टॉप स्पीड वेरिएंट में दिए जाने वाले अन्य फीचर में नया 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन और पावर्ड सनरूफ शामिल है।
ऑटोमेटिक वेरिएंट पर विचार-
तीन ट्रिम्स में 120hp 1.2 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन है, जो मानक के रूप में 6-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है। मांग के आधार पर टाटा मोटर्स एक ऑटोमेटिक वेरिएंट पर विचार कर रही है। जिसमें नेक्सन की सर्च स्पीड डुएल क्लच यूनिट होगी। कंपनी रेज़र ब्रांड को बढ़ाने पर विचार कर रही है। जिसमें आने वाली अल्ट्रोज ईवी शामिल होगी। रेसर परफॉर्मेंस सब-ब्रांड टाटा मोटर्स के लिए वही होगा, जो एन लाइन हुंडई के लिए है।
ये भी पढ़ें- Flying Flea C6: Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, यहां जानें डिटेल
अल्ट्रोज़ रेजर का सीधा मुकाबला i20N-
हुंडई की बात करें तो अल्ट्रोज़ रेसर का सीधा मुकाबला i20N से है। जिसमें 120hp, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है, जो मैन्युअल और डुएल क्लच ऑटो गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। मैन्युअल कीमत 10.10 लाख रुपए से 11.42 लाख रुपए के बीच है। जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपए से 12.52 लाख रुपए के बीच है। दिलचस्प बात यह है, की चुनिंदा हुंडई डीलरशिप इस महीने के दौरान 40,000 रुपए तक की छूट और लाभ दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नई Maruti Suzuki Dzire हुई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, यहां जानें कीमत और डिटेल