New Maruti Suzuki Dzire
    Photo Source - X

    New Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुज़ुकी डिज़ायर लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब 4m कॉन्पैक्ट सेडान रही है, अब तक इसके 27 लाख से भी ज्यादा मॉडल बिक चुके हैं। अपने कॉम्पीटीटर से मुकाबला करने के लिए कार को फिर से डिजाइन किया गया है और अब यह कई नए सुधारों के साथ चौथे जेनरेशन अवतार में भारत बाजार में लॉन्च हो चुकी है। फेमस होंडा अमेज़ को टक्कर देने के लिए तैयार इस कार की कीमत देशभर में 6.79 लख रुपए रखी गई है। डिजायर के ट्रस्ट और माइलेज इसके सबसे मजबूत पहलू हैं। हालांकि इसकी पिछली जनरेशन को कम सेफ्टी रेटिंग के लिए बहुत सी आलोचना को सामना करना पड़ा था। अब नई जनरेशन के डिजायर जिसने हाल ही में फाइव स्टार रेटिंग ली है, के लिए एक अच्छी शुरुआत है।

    चार वेरिएंट (New Maruti Suzuki Dzire)-

    इसके वेरिएंट की बात की जाए, तो यह चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus पैट्रोल मैन्युअल मॉडल के साथ आती है। जिनकी कीमत क्रमशः 6.79 लाख रुपये, 7.79 लाख रुपये, 8.79 लाख रुपए और 9.79 लाख रुपए से शुरू होती है। ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट वाले VXi, ZXi और ZXi प्लस मॉडल की कीमत क्रमश: 8.24 लाख रुपए, 9.24 लाख रुपये और 10.24 लाख रुपए रखी गई है। सीएनजी कार की बात की जाए, तो ZXi सीएनजी की कीमत 9.84 लाख, जबकि VXi सीएनजी की कीमत 8.74 लाख रुपए रखी गई है। यह प्रमोशनल कीमत हैं, जो की 31 दिसंबर 2024 तक रहने वाली है।

    मारुति सुजुकी डेज़ायर (New Maruti Suzuki Dzire)-

    इस नई मारुति सुजुकी डेज़ायर के अपडेट्स की बात करें, तो अपडेटेड Z12E मोटर, तीन सिलेंडर आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। जिसे नई पीढ़ी की स्विफ्ट से उधार लिया गया है। यह 82hp और 11nm का पीक टार्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी के मुताबिक, यह सबसे अच्छे इंजन में से एक है। यह मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 24.89 किलोमीटर प्रति लीटर, एमटी बॉक्स के साथ 25.71 किलोमीटर/लीटर और सीएनजी पर चलने वाली 33.73 किलोमीटर/किलोग्राम का उत्पादन करता है। पांच स्पीड एमटी और पांच स्पीड एएमटी जैसे दो ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं। हालांकि सिर्फ शिफ्टर्स ही सीएनजी ट्रिम्स का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे।

    डिजायर का डैशबोर्ड स्विफ्ट-

    वहीं इस नई डिजायर का डैशबोर्ड स्विफ्ट का हल्का बेस वर्ज़न है। स्विफ्ट के कंपैरिजन में इसमें टेक्सचर्ड हाईलाइट भी है। यह दो नए फीचर्स 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ को छोड़कर बाकी केबिन में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इसमें 382 लीटर का बड़ा ट्रंक वॉल्यूम है। वहीं इसके सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए, तो उसमें लंबी लिस्ट जोड़ी गई है। नई जनरेशन की डिज़ायर को पूरे फाइव स्टार क्रैश़ रेटिंग मिली है।

    ये भी पढ़ें- Flying Flea C6: Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, यहां जानें डिटेल

    सेफ्टी फीचर्स-

    डिजायर अब 6 एयर बैग, डीएसपी हिल हॉल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ एबीएस रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और बहुत कुछ के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, एक बड़ा 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और भी बहुत कुछ है। नई अपडेट के साथ डिज़ायर अब जापानी की बजाय यूरोपीय लुक में नजर आ रही है। इसके अलावा डिज़ायर स्प्लेंडिड सिल्वर, गैलेंट रेड, मैग्नीशियम ग्रे और ब्लश ब्लैक जैसे सात रंगों के ऑप्शन में उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें- Honda की इन कारों पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट, 1.27 लाख रुपए तक की छूट..