Mahindra BE6 Batman Edition
    Photo Source - Google

    Mahindra BE6 Batman Edition: भारतीय गाड़ियों की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बना है, जब महिंद्रा की सबसे स्पेशल इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 बैटमैन एडिशन की सभी 999 यूनिट्स केवल 135 सेकंड में सोल्ड आउट हो गईं। यह अमेजिंग रिकॉर्ड बुकिंग शुरू होने के साथ ही बन गया, जो दिखाता है, कि भारतीय कस्टमर्स में सुपरहीरो थीम वाली कार्स के लिए कितना क्रेज है।

    14 अगस्त को लॉन्च हुई, यह स्पेशल एडिशन कार शुरुआत में सिर्फ 300 यूनिट्स के साथ आई थी, लेकिन बायर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसकी संख्या बढ़ाकर 999 कर दी। इस डिसिजन के बाद भी ये गाड़ी इतनी जल्दी बिकी, कि कंपनी के ऑफिशियल्स भी शॉक्ड रह गए। यह इंसिडेंट प्रूव करता है, कि आज के टाइम में भारतीय मार्केट में यूनीक और अट्रैक्टिव कार्स की कितनी जबरदस्त डिमांड है।

    बैटमैन की पावर के साथ आई है यह इलेक्ट्रिक बीस्ट-

    महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन सिर्फ लुक्स में ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस में भी एक रियल सुपरहीरो की तरह है। यह कार पैक थ्री वैरिएंट पर बेस्ड है और इसमें 79 केडब्ल्यूएच की पावरफुल बैटरी पैक लगाई गई है। एआरएआई सर्टिफिकेशन के अकॉर्डिंग यह एक सिंगल चार्ज में 682 किलोमीटर तक चल सकती है, जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बेहद इंप्रेसिव रेंज है।

    इस इलेक्ट्रिक बीस्ट की पावर रियर एक्सल पर लगी मोटर से आती है, जो मैक्सिमम 286 एचपी और 380 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। यह पावर किसी भी गोथम सिटी के क्राइम फाइटर के लिए काफी है। 27.79 लाख रुपया की प्राइस टैग के साथ यह कार उन बैटमैन फैन्स के लिए परफेक्ट चॉइस है, जो एक यूनीक और पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी के ओनर बनना चाहते हैं।

    गोथम सिटी से डायरेक्ट आया है यह डिजाइन-

    महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन का एक्सटीरियर डिजाइन बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि डार्क नाइट के गैरेज में होना चाहिए। इसकी स्पेशिएलिटी है इसका कस्टम सैटिन ब्लैक फिनिश, जो इसे रात के अंधेरे में एक रियल बैटमोबाइल जैसा लुक देता है। फ्रंट डोर्स पर कस्टम बैटमैन डिकैल्स लगाए गए हैं, टेलगेट पर डार्क नाइट एंब्लम है, और फेंडर, बंपर और रिवर्स लैम्प पर बैटमैन लोगो लगा है।

    इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक एसयूवी वैरिएंट 19 इंच व्हील्स के साथ आती है और ऑप्शन के तौर पर 20 इंच के व्हील्स भी मिलते हैं। अपना यूनीक कैरेक्टर हाइलाइट करने के लिए व्हील हब कैप्स पर बैटमैन लोगो लगा है। इसके अलावा ब्रेक्स और स्प्रिंग्स एल्केमी गोल्ड में पेंटेड हैं।

    इंटीरियर में भी बैटकेव का एहसास-

    इन्फिनिटी रूफ में डार्क नाइट ट्रिलॉजी एंब्लम लगा है और अंदर नाइट ट्रेल कार्पेट प्लैंक्स बैटमैन प्रोजेक्शन के साथ इमर्सिव सुपरहीरो थीम्ड एक्सपीरिएंस देते हैं। यह एडिशन गोथम के प्रोटेक्टर को ट्रिब्यूट लगता है।

    ये भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च की नई 2025 Glamour X 125, शानदार लुक्स और दमदार फीचर्स के साथ

    महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन अपनी गोथम-इंस्पायर्ड थीम केबिन के अंदर भी कंटिन्यू करती है। डैशबोर्ड पर ब्रश्ड एल्केमी प्लैक एडिशन नंबर डिस्प्ले करता है, जो इसकी एक्सक्लुसिविटी में कंट्रिब्यूट करता है। इंस्ट्रुमेंट पैनल चार्कोल लेदर से बना है, ड्राइवर एरिया के अराउंड ब्रश्ड एल्केमी गोल्ड हैलो फ्रेम्ड है, जो स्ट्राइकिंग एस्थेटिक क्रिएट करता है।

    स्वेड और लेदर सीट्स गोल्डन एक्सेंट्स से कॉम्प्लिमेंट की गई हैं और डार्क नाइट ट्रिलॉजी बैज डिस्प्ले करती हैं। पिनस्ट्राइप ग्राफिक्स और डैशबोर्ड पर ब्रांडिंग सबटली बैटमैन की लेगेसी को रिफरेंस करते हैं। स्टीयरिंग व्हील, कंट्रोलर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और की फॉब तक में बैटमैन लोगो फीचर किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Mahindra BE6 Batman Edition: लॉन्च हुई दुनिया की पहली Batman इन्सपायर्ड SUV, जानें इसकी खासियतें