Mahindra BE6 Batman Edition
    Photo Source - Google

    Mahindra BE6 Batman Edition: Mahindra ने एक बार फिर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। इस बार वजह है, Mahindra BE6 Batman Edition, जो वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ पार्टनरशिप में बनाई गई है। यह SUV सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि सुपरहीरो कल्ट का हिस्सा बन चुकी है।

    दुनिया की पहली commercially available Batman-inspired electric SUV के तौर पर पेश की गई ये कार एक लिमिटेड एडिशन होगी, जिसकी सिर्फ 300 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹27.79 लाख रखी गई है और बुकिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू होंगी, जबकि डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू की जाएगी, जो कि इंटरनेशनल बैटमैन डे है।

    The Dark Knight से मिली डिजाइन की प्रेरणा-

    यह स्पेशल एडिशन BE 6 के 79kWh Pack Three वेरिएंट पर बेस्ड है। Mahindra ने इसे “cinematic heritage और modern luxury” का मेल कहा है। Christopher Nolan की The Dark Knight Trilogy से इंस्पायर्ड डिजाइन इसे एक अलग ही अंदाज़ देता है, जो हर Batman फैन के लिए किसी ड्रीम कलेक्टिबल से कम नहीं।

    इसके एक्सटीरियर में खास Custom Satin Black पेंट स्कीम देखने को मिलती है, जिसमें फ्रंट डोर्स पर Batman के डेकल्स, R20 अलॉय व्हील्स और ब्रेक कॉलिपर्स पर Alchemy Gold पेंट्स दिए गए हैं। सस्पेंशन भी गोल्ड टच में दिखता है। “BE 6 The Dark Knight” का बैज इसके लिमिटेड स्टेटस को दर्शाता है।

    गाड़ी की हर एक डिटेल में Batman की झलक मिलती है, चाहे वो हब कैप्स हों, रियर बम्पर हो, फ्रंट क्वार्टर पैनल या फिर खिड़कियों पर छपी बैट इमबलम्स। Night Trail कार्पेट लैंप्स से ज़मीन पर Bat सिग्नल की प्रोजेक्शन भी की जा सकती है। रियर डोर पर “Batman Edition” की सिग्नेचर स्टिकर इसे एक्सक्लूसिव फील देती है।

    कैबिन में सिनेमैटिक एक्सपीरियंस-

    Mahindra ने इंटीरियर को भी उतना ही दमदार बनाया है। डैशबोर्ड पर मिलेगा एक numbered Alchemy Gold Batman Edition plaque, जबकि पूरा इंस्ट्रूमेंट पैनल चारकोल लेदर का है, जिसमें गोल्ड हाइलाइट्स दिए गए हैं। सीट्स पर Bat लोगो एम्बॉस्ड है, और गोल्ड-सेपिया स्टिचिंग पूरी कार में देखने को मिलती है।

    स्टेयरिंग व्हील, Electronic Parking Brake और In-Touch Controller पर भी गोल्ड एक्सेंट्स दिए गए हैं। साथ ही, Batman थीम वाला custom key fob और इंफोटेनमेंट सिस्टम में बैटमैन-प्रेरित वेलकम एनीमेशन इसे पूरी तरह सिनेमैटिक बनाते हैं। कार का “Boost” बटन और डैशबोर्ड ग्राफिक्स भी Batman स्टाइल में डिजाइन किए गए हैं।

    डिजाइनर्स और Warner Bros. की प्रतिक्रिया

    इस मॉडल को Mahindra के Chief Design & Creative Officer, प्रताप बोस ने इतना पर्सनल और विज़ुअली arresting बताया, कि यह बन जाती है एक चलती-फिरती सिनेमैटिक मेमोरी। वहीं, Warner Bros. के विक्रम शर्मा और आनंद सिंह ने कहा कि Batman की पॉपुलैरिटी भारत में हमेशा से हाई रही है और यह SUV उसी आइकॉनिक हीरो की टाइमलेस अपील को कैप्चर करती है।

    ये भी पढ़ें- Citroen C3X की नई रेंज हुई लॉन्च, नए फीचर्स के साथ सिर्फ 5.25 लाख में मिलेगा प्रिमियम एक्सपिरियंस

    Mahindra BE 6 Batman Edition सिर्फ एक EV नहीं है, यह एक कलेक्टिबल, एक स्टेटमेंट और एक फैन की ड्रीम कार है। यह SUV पॉप कल्चर और ऑटोमोटिव इनोवेशन का शानदार फ्यूजन है, जो हर ड्राइव को एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बना देती है। Mahindra ने इस कार के साथ साबित कर दिया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां सिर्फ फ्यूचर नहीं हैं, बल्कि फैनडम का भी एक अहम हिस्सा बन सकती हैं।

    ये भी पढ़ें- Electric Egg Car: 1942 की वो कार, जो 80 साल के भविष्य से भी थी आगे