Hyundai and TVS: आजकल हर कोई सूटेबल ट्रांसपोर्टेशन की तरफ बढ़ रहा है और हुंडई मोटर्स कंपनी ने एक नए दौर की शुरुआत की है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के प्लेटफार्म पर हुंडई ने अपने नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और माइक्रोफोर व्हीलर मॉडल को पेश किया है। यह इनोवेटिव मॉडल इंडिया की लास्ट माइल मोबिलिटी मार्केट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अभी के लिए हुंडई और टीवीएस मोटर कंपनी के बीच कोई बाइंडिंग एग्रीमेंट नहीं हुआ है। लेकिन दोनों ही कंपनी मिलकर कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रही है। हुंडई इस पार्टनरशिप में डिजाइन, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पर फोकस कर करेगी। जबकि टीवीएस इन व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग पर ध्यान देगी।
स्टाइलिश और फंक्शनल व्हीकल(Hyundai and TVS)-
हुंडई का प्लान है, कि वह लोकल मार्केट के लिए थ्री व्हीलर को तैयार करेगी, जबकि फोर व्हीलर के लिए ग्लोबल अपोर्चुनिटी भी एक्सप्लोर की जाएगी। हुंडई का इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कॉन्सेप्ट छोटी गलियों और नेरो स्ट्रीट में आसानी से नेविगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका बॉडी हाइट एडजेस्टेबल है, जो बारिश के दौरान पानी भरी सड़कों से निकलने में मदद करता है। यह फीचर इसे सिर्फ एक स्टाइलिश और फंक्शनल व्हीकल ही नहीं, बल्कि मानसून का सामना करने लायक भी बनाता है। इस थ्री व्हीलर का एक स्टैंड आउट फीचर इसका यूनिक प्रोफाइल और एलिगेंट विंडशील्ड है।
रोड सेफ्टी(Hyundai and TVS)-
इस डिजाइन ने इसकी रोड सेफ्टी को बढ़ा दिया है, जिससे ड्राइवर को साफ व्यू मिलता है। इस व्हीकल के टायर लार्ज होने की वजह से रोड पर भी स्मूदर राइड मिलती है, जो राइड के लिए एक कंफर्टेबल एक्सपीरियंस को एश्योर करता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का रंग इंडियन ओशन और आसमान की सुंदरता से इंस्पायर्ड है। इसके साथ ही इसके रूफ पर हीट रिड्यूजिंग ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया है। जिससे इंटीरियर की गर्मी को कम किया जा सके। यह इनोवेशन न सिर्फ लुक्स में बेहतरीन लगती है, बल्कि व्हीकल के फंक्शनैलिटी को भी सुधारता है।
ये भी पढे़ं- हुंडई ने भारत में लॉन्च की अपनी Hyundai Creta Electric, यहां जानें कीमत और धांसू फीचर
इंटीरियर भी इन्नोवेटिव-
इसके साथ ही इसका इंटीरियर भी इनोवेटिव है। इसमें फ्लैक्सिबल एलिमेंट्स, एडेप्टेबल, स्ट्रांग सॉल्यूशन और स्लीम क्लस्टर डिजाइन है, जिससे इनफॉरमेशन डिस्प्ले और कनेक्टिविटी बेहतर होती है। यह फीचर्स इस व्हीकल को यूनिक बनाते हैं। इसमें डिटेक्टिव फोन होल्डर है, जो कनेक्टिविटी को एनहैंस करता है। आज के समय में जब अर्बनाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है, तो लास्ट माइल मोबिलिटी का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल चैलेंज का एक इफेक्टिव सॉल्यूशन हो सकता है।
ये भी पढे़ं- Honda Elevate Black एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स