Hyundai Creta Electric
    Photo Source - X

    Hyundai Creta Electric: हुंडई ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी Hyundai Creta Electric को लांच कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए रखी गई है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ Hyundai ने अपने पॉपुलर लाइनअप में एक इलेक्ट्रिक ऑप्शन को जोड़ दिया है। जिससे अब क्रेटा को टर्बो पेट्रोल, पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और डीजल दो ऑप्शन में उपलब्ध है। हुंडई क्रेटा के अलग-अलग वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अलग-अलग है। जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपए सुपरएक्स की कीमत 19.49 लाख रुपए, वहीं टर्बो की कीमत 20.49 लाख रुपए और टर्बो सुपरएक्स कीमत 21.99 लाख रुपए रखी गई है।

    दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध(Hyundai Creta Electric)-

    हुंडई ने हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को हुंडई क्रेटा के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ जोड़कर, अपने पॉपुलर क्रेटा लाइनअप को बढ़ाया है। साल 2022 में लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा ने भारत में अपनी सफलता में एख नया अध्याय जोड़ा। इसने 11 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेची। इसके अलावा लेटेस्ट हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। जिसमें‌ 42kwh बैटरी पैक मिलता है, जो 99kw के मोटर से जुड़ा हुआ है और 390 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं 51.5kwh बैटरी पैक में156kw के मोटर से जोड़ा गया है और यह 473 किलोमीटर की रेंज देता है।

    जल्द चार्ज होने वाली सुविधा-

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 7.9 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड से चल सकता है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को जल्द चार्ज होने वाली सुविधा के साथ पेश किया गया है। जिसमें 10% से 100% चार्ज होने के लिए 4 घंटे का समय लगता है। हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का एक्सटीरियर काफी अलग दिखता है। जिसमें स्पेसिफिक डिजाइन के एलिमेंट शामिल किए गए हैं। इसमें एक पिक्सरिलेटेड ग्रिल है, जिसमें एक चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किया गया है। यह बेहतर कॉलिंग और डायनामिक को बढ़ावा देता है। यह हुंडई की ग्लोबल पिक्सल डिजाइन से प्रेरित है।

    ये भी पढ़ें- TATA Motors कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी, रेंज से लेकर स्पीड तक सब जानें यहां

    ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी थीम-

    वहीं हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का इंटीरियर डुएल टोन में ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी थीम वाला है, जो एक एक्सक्लूसिव सामग्री के साथ बनाया गया है। इसके डैशबोर्ड में 10.25 इंच का स्क्रीन का एक इन्फोर्टेन्मेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर के साथ क्लासिक, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 72 सेफ्टी फीचर्स हैं। जिसमें 6 एयरबैग, व्हील्स डिस्क ब्रेक, एसिस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक एडवांस्ड हाई स्ट्रैंथ स्टील शामिल है। वहीं व्हीकल टू लोड फीचर है, जो यूजर्स को बाहरी डिवाइस से पावर लेने की परमिशन देता है। इसके अलावा इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, 8 डबिंग स्पीकर ऑडियो और जियोसावन म्यूजिक स्ट्रीमिंग इंटीग्रेशन शामिल है।

    ये भी पढ़ें- Honda Elevate Black एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स