Hero Splendor Electric Bike: हीरो मोटोकॉर्प, जो भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, अपनी सबसे फेमस मोटरसाइकिल स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वर्ज़न लाने की तैयारी में है। कंपनी के इस प्रोजेक्ट को प्रोजेक्ट AEDA नाम दिया गया है। यह प्रोजेक्ट पिछले दो सालों से जयपुर में कंपनी के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में विकसित किया जा रहा है। कंपनी का टारगेट है, कि 2027 तक इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की सालाना करीब 2 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन शुरू किया जाए। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को भी विस्तार दे रही है।
Vida V2 की कीमत(Hero Splendor Electric Bike)-
हाल ही में लॉन्च किए गए, Vida V2 की कीमत 1 लाख रुपये से कम है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में किफायती ऑप्शन प्रदान करता है। फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प मासिक 7,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर रही है। ACPC और ACPD मॉडल्स की शुरुआत के साथ, कंपनी 2025 के फेस्टिव सीजन तक मासिक वॉल्यूम को बढ़ाकर 20,000 यूनिट्स तक पहुंचाने की योजना बना रही है।
कब होगी लॉन्च?(Hero Splendor Electric Bike)
कंपनी 2026 में डर्ट-बाइक ईवी लिंक्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो खासतौर पर ग्लोबल ऑडियंस को टारगेट करेगी। इसका सालाना प्रोडक्शन टारगेट 10,000 यूनिट्स है। प्रोजेक्ट AEDA और ADZA से सालाना 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स का योगदान मिलने की उम्मीद है। हीरो मोटोकॉर्प ने जीरो मोटरसाइकल्स के साथ पार्टनरशिप की है, जो उनकी रणनीति में एक नया आयाम जोड़ती है।
ये भी पढ़ें- Hyundai और TVS ने मिलकर पेश किए इलेक्ट्रिक थ्री और माइक्रोफोर व्हीलर मॉडल, इसकी खूबियां…
कोलैबोरेशन-
2026-27 तक यह कोलैबोरेशन 350cc और 500-600cc कैटेगरी के बराबर प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स को मार्केट में उतारेगी। हीरो मोटोकॉर्प की योजना 2027-28 तक 12 से अधिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है। कंपनी का लक्ष्य है, कि इस दौरान वह कुल सालाना वॉल्यूम 5 लाख यूनिट्स से अधिक हो। यह कदम भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- हुंडई ने भारत में लॉन्च की अपनी Hyundai Creta Electric, यहां जानें कीमत और धांसू फीचर