Honda Elevate Black Edition: भारत में Honda Cars India ने अपने एलिवेटेड ब्लैक एडिशन को लांच कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15.51 लाख रुपए रखी गई है। इस मिड साइज SUV के स्पेशल एडिशन दो वर्जन में उपलब्ध हैं। एक ब्लैक एडिशन और दूसरा सिग्नेचर ब्लैक एडिशन। नए क्रिस्टल ब्लैक पेंट की खासियत वाले एलीवेट ब्लैक एडिशन में ब्लैक आउट एलॉय व्हील और नट, ग्रिल के लिए क्रोम एसेंट और स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स के लिए सिल्वर फिनिश और रोअर डोर गार्निश है।
Honda Elevate Black Edition-
इसी तरह नई होंडा एलीवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन वर्ज़न में ब्लैक फिनिश में सभी एलिमेंट्स मिलते हैं। इसके अलावा ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन वर्जन में टेलगेट पर ब्लैक एडिशन सिग्नेचर और फ्रंट वेंडर पर सिग्नेचर एडिशन है। एलीवेट ब्लैक एडिशन रेंज के अंदर भी इसी तरह का ट्रीटमेंट मिलता है।
स्टैंड आउट फीचर-
जिसमें लेदरेट सीट, डैशबोर्ड, डोर पैड, स्टिचिंग और आर्म्रेस्ट जैसे हिस्से काले रंग में फिनिश किए गए हैं। दोनों के बीच एकमात्र स्टैंड आउट फीचर सिग्नेचर ब्लैक एडिशन वर्ज़न के साथ पेश की गई, सात रंग की एंबिएंट लाइटिंग है। टॉप स्पीड ZX वेरिएंट पर आधारित नई एलीवेट पेशकश में वेरिएंट के साथ पेश की जाने वाली सभी सुविधाएं हैं।
ये भी पढ़ें- TATA Motors कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी, रेंज से लेकर स्पीड तक सब जानें यहां
मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन-
हुड के नीचे यह 1.5 लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ी गई है। नए ब्लैक एडिशन की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। CVT और मैनुअल वेरिएंट की डिलीवरी कम से जनवरी और फरवरी में शुरू होने वाली है।
ये भी पढ़ें- हुंडई ने पेश की Hyundai Creta EV, कमाल की बैटरी पावर के साथ ज़बरदस्त रेंज..