Iran Israel War: इसराइल हमास की महीनों चली जंग के बाद अब ईरान और इजरायल के बीच हमले शुरू हो चुके हैं। अब बदले की जंग शुरु हो चुकी है। इसके साथ ही अब लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह तीसरे विश्व युद्ध का इशारा है। यह बदले की आग अब ईरान तक पहुच चुकी है। शनिवार को ईरान ने इजरायल की ओर दर्जनों ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल को लांच कर दिया। रात के समय हवाई हमले के सायरन बजने लगे और आसमान में विस्फोटों की एक आवाज़ें सुनाई देने लगी। इजराइली रक्षा बलों के प्रवक्ता डेनियल के मुताबिक शनिवार की देर रात मिसाइल और ड्रोन समेत 200 से ज्यादा खतरों को इजरायल की ओर लॉन्च किया गया था।
हमलों को रोका-
उन्होंने यह भी कहा कि लड़ाकू विमान समेत इजरायल की हवाई रक्षा क्षेत्र प्रणालियों ने बहुत से हमलों को रोका है। हमले से पहले इजरायली विमान अधिकारियों ने कहा कि वह देश के हवाई क्षेत्र को उन सभी उड़ानों के लिए बंद कर रहे हैं। क्योंकि यह ड्रोन हमले के लिए तैयार है। वहीं व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रियन वॉटसन ने अमेरिका की निष्ठा व्यक्त और कहा कि वह इजरायल के लोगों के साथ खड़ा है।
हमला कई घंटे तक चलने की संभावना-
इसके साथ ही वह ईरान के खतरे के खिलाफ उनकी रक्षा में समर्थन करेगा। शनिवार की देर रात जारी बयान में वॉटसन ने कहा कि हमला कई घंटे तक चलने की संभावना है। प्रवक्ता का कहना है की ईरान के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम इसराइली अधिकारियों के साथ-साथ अन्य भागीदारी और सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसराइल पर ईरान के हवाई हमले की निंदा की और इस निर्लज हमले पर प्रतिक्रिया विकसित करने के लिए रविवार को नेताओं की बैठक भी बुलाई।
ये भी पढ़ें- Trackless Train: इस देश में पटरी के बिना चलती है ट्रेन
200 से ज्यादा ड्रोन-
उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान द्वारा लांच किए गए ड्रोन और मिसाइल को मार गिराने के प्रयासों में शामिल हो चुका है। इजरायल ने कहा कि उसने और उसके सहयोगियों ने ईरान द्वारा लांच किए गए 200 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल में से ज्यादातर को रोक दिया है। बयानों के मुताबिक, इससे पहले उन्होंने क्षेत्र की स्थिति में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मुलाकात की है। उनकी वापसी पर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक और प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी हैय़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इज़राइल परिवहन के हालिया हमलो की चर्चा करते हुए रविवार को एक आपात बैठक बुलाई।
ये भी पढ़ें- Hindu Mandir in Pakistan: पाकिस्तान में तोड़ा गया ऐताहासिक हिंदू मंदिर
ध्यान देने वाली बात यह है बहुत समय से लोगों द्वारा यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही तीसरा विश्व युद्ध होने वाला है। अब यह सभी घटनाएं भी युद्ध कि ओर इशारा कर रही हैं।