Face Shine Tips: बेदाग और चमकदार त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन इस पॉल्यूशन से भरे वातावरण की वजह से त्वचा डैमेज हो जाती है। जिससे बचना मुश्किल है और बाजार में आने वाले महंगे प्रोडक्ट्स भी त्वचा की देखभाल अच्छे से नहीं कर पाते। ऐसे में कुछ आसान और ट्रेडिशनल घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा चमकदार और बेदाग हो जाएगी। आज हम आपको कुछ ऐसे आसन से टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की देखभाल कर सकते हैं-
नारियल का पानी (Face Shine Tips)-
आप टोनर के रूप में अपने चेहरे पर नारियल का पानी लगा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से त्वचा डीप मॉइश्चराइजर हो जाती है और चेहरा शाइन करने लगता है और आपके चेहरे पर अगर किसी तरह के दाग धब्बे हैं तो वह भी इससे कम हो जाता है।
दूध और हल्दी -
इसके अलावा आप अपने चेहरे पर लैप भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप दूध और हल्दी को मिक्स करें और उसको अपने चेहरे पर लगाएं। दूध और हल्दी दोनों ही एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं। अगर आप इसे मिक्स करके लगते हैं तो आपकी त्वचा में कसाब आएगा और शाइन भी बढ़ जाएगी। आप इस नुस्खे का इस्तेमाल चेहरे पर रोज कर सकते हैं।
नारियल का तेल-
इसके अलावा आप अपने चेहरे पर दो बूंद नारियल का तेल लगाए। चेहरे पर इसे 5 मिनट के लिए मसाज करें। ऐसा करने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है और आपकी त्वचा सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से डैमेज होने से बच जाती है। इस नुस्खे को आप रोज कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके चेहरे पर अनोखी चमक आ जाएगी।(Face Shine Tips)
एलोवेरा जेल-
एलोवेरा जेल हिलींग प्रॉपर्टीज से भरा होता है, जो आपकी त्वचा को हील करने में मदद करता है। इसे डायरेक्टर स्कीन पर लगाने की जगह, आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स कर लें। उसके बाद आप स्किन टोनर की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में विटामिन सी होता है. जिससे की त्वचा ब्लीच भी होती है और त्वचा में चमक भी आ जाती है।
शहद और बेकिंग पाउडर-
अगर आपकी त्वचा पर डेड स्कीन की परत चढ़ी हुई है और आप उसे रिमूव करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना होगा। इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप शहद में एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर डालें और उसे अपने चेहरे पर स्क्रब करें, इससे भी चेहरे पर नूर आ जाता है।
नींबू का रस-
नींबू के रस में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो कि आप डायरेक्ट चेहरे पर नही लगा सकते। लेकिन नारियल के तेल में नींबू का रस मिक्स करके आप लगा सकते हैं। इससे आपको ज्यादा फायदे मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Sugarcane Juice: गलती से भी इन लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस..
होममेड स्क्रब-
अगर आप शहद में एक छोटा चम्मच चीनी डालते हैं तो यह एक बहुत अच्छा होममेड स्क्रब बन जाता है। इससे आप अपनी स्किन को स्क्रब कर सकते हैं और आप स्क्रब के बाद जब चेहरे को वश करेंगे, तो चेहरे पर अलग सा ही निखार आ आएगा।
फेस मास्क-
साथी आप पपीता, केला, संतरा आदि फल से फेस मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए आप अपने चेहरे पर ग्लो और निखार ला सकते हैं। इसके साथ ही आप खीरे की मदद से भी अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं। आपको सिर्फ खीरे का गोल टुकड़ा लेना है और अपने चेहरे पर अच्छी तरह से घिसना है। ऐसा आप रोज़ कर सकते हैं। इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Under-Eye Swelling: आंखों के आसपास की सूजन चुटकियों में होगी ठीक, ये घरेलू…