ChatGPT Account Delete: आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI चैटबॉट्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ये हमारे काम को तेज़ी से पूरा करने में मदद करते हैं और कई टास्क को आसान बना देते हैं। ChatGPT निस्संदेह आज के सबसे पॉपुलर AI टूल्स में से एक है और दुनियाभर में लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि AI पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है?
AI Dependency के साइड इफेक्ट्स-
जब आप हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए ChatGPT पर डिपेंड करने लगते हैं, तो यह धीरे-धीरे आपकी खुद की सोच, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को प्रभावित कर सकता है। खुद से जवाब ढूंढने की बजाय आप आइडियाज, नॉलेज और डिसीजन लेने के लिए AI पर निर्भर होने लगते हैं। समय के साथ यह आपकी इंडिपेंडेंट थिंकिंग की क्षमता को कम कर सकता है और नई चीजें सीखने की आपकी काबिलियत पर असर डाल सकता है।
AI से थोड़ा ब्रेक लेना एक हेल्दी च्वाइस हो सकती है। एक छोटा सा ब्रेक आपको अपने खुद के आइडियाज से दोबारा जुड़ने, फोकस बेहतर करने और अपनी स्किल्स पर फिर से भरोसा जगाने में मदद कर सकता है। कुछ यूजर्स के लिए अपना ChatGPT अकाउंट डिलीट करना डिपेंडेंसी कम करने और नई शुरुआत करने का एक साफ तरीका है।
PC और Laptop से ChatGPT Account कैसे डिलीट करें-
अपने लैपटॉप में किसी भी ब्राउजर में ChatGPT ओपन करें और सुनिश्चित करें, कि आप वैलिड ईमेल एड्रेस से लॉग इन हैं। फिर नीचे बाईं ओर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें, जहां आपको ‘सेटिंग्स’ का ऑप्शन मिलेगा। सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जहां आपको ‘अकाउंट’ का ऑप्शन दिखाई देगा। अकाउंट पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करें, वहां आपको ‘डिलीट अकाउंट’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
Smartphone से डिलीट करने का तरीका-
अपने Android या iOS डिवाइस में ChatGPT ऐप ओपन करें और वैलिड ईमेल आईडी से लॉग इन करें। ऊपर बाईं ओर दो हॉरिजॉन्टल लाइनों पर क्लिक करें, जहां आपको न्यू चैट, इमेजेस और पुरानी कन्वर्सेशन जैसे ऑप्शंस दिखेंगे। अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें, जो आपके लिए ChatGPT की सभी सेटिंग्स खोल देगा। नीचे स्क्रॉल करें जब तक ‘डेटा कंट्रोल्स’ का ऑप्शन न मिल जाए। डेटा कंट्रोल्स के अंदर आपको ‘डिलीट OpenAI अकाउंट’ मिलेगा, उस पर क्लिक करें और यह आपका ChatGPT अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर देगा।
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Note 15 5G और Pad 2 Pro 5G, जानें कीमत और फीचर्स
ध्यान देने योग्य जरूरी बातें-
याद रखें कि अपने अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना अनडन नहीं किया जा सकता। अगर आपकी Google Play Store के थ्रू सब्सक्रिप्शन है, तो उसे अलग से कैंसिल करना होगा। आप उसी ईमेल एड्रेस या फोन नंबर से नया अकाउंट नहीं बना सकते। सभी OpenAI ऐप्स में आपका डेटा रिमूव हो जाएगा। डिलीट पर क्लिक करने के बाद आपके डेटा को पूरी तरह हटने में लगभग 30 दिन लग सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ChatGPT Health सेहत के लिए फायदा, लेकिन इन्हें होगा नुकसान



