ChatGPT Health
    Photo Source - Google

    ChatGPT Health: OpenAI ने बुधवार को ChatGPT Health लॉन्च कर दिया, जो खास तौर पर शारीरिक और मानसिक सेहत से जुड़ी बातचीत के लिए डिजाइन किया गया, एक नया सेक्शन है। लॉन्च के साथ ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। कहीं इसे पर्सनल हेल्थ के लिए गेमचेंजर बताया जा रहा है, तो कहीं AI-बेस्ड हेल्थ स्टार्टअप्स के भविष्य और प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई जा रही है।

    AI हेल्थ स्टार्टअप्स पर खतरे की घंटी?

    ChatGPT Health के आते ही सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है, कि क्या इससे AI हेल्थ स्टार्टअप्स बेकार हो जाएंगे? Zerodha द्वारा फंड किए गए Rainmatter से जुड़े दिलीप कुमार ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि यह कदम हेल्थ-टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को बड़े स्तर पर disrupt कर सकता है।

    उनके मुताबिक, मेडिकल ट्रायजिंग, न्यूट्रिशन, फिटनेस ट्रेनिंग, रिहैब और मेंटल हेल्थ जैसी सर्विसेज अगर एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएं, तो अलग-अलग ऐप्स के लिए टिक पाना मुश्किल हो जाएगा। कई यूजर्स ने इस बात से सहमति जताई और कहा, कि OpenAI का स्केल और पहले से मौजूद यूजर बेस उसे बाकी ऐप्स पर साफ बढ़त देता है।

    मरीज और डॉक्टर के रिश्ते में बदलाव-

    लाइफ साइंसेज सेक्टर से जुड़े एक अन्य यूजर ने कहा, कि ChatGPT पहले ही यह बदल रहा है, कि मरीज हेल्थ जानकारी कैसे सर्च करते हैं और डॉक्टर मरीजों से कैसे बातचीत करते हैं। ChatGPT Health इस बदलाव को और तेज कर देगा। यानी सेहत से जुड़े सवाल पूछने का तरीका अब पहले जैसा नहीं रहने वाला।

    कई यूजर्स के लिए पहले से ही ‘कोर हेल्थ टूल’-

    दिलचस्प बात यह है, कि कई लोगों के लिए ChatGPT पहले से ही एक अहम हेल्थ टूल बन चुका है। एक यूजर ने लिखा, कि ChatGPT का उनका सबसे बड़ा इस्तेमाल हेल्थ से जुड़ा है और इससे उनकी सेहत में वाकई सुधार हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया, कि AI को डॉक्टर की सलाह के साथ-साथ इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद है। कंडीशन रिसर्च करना, जानकारी को वेरिफाई करना और हेल्दी रूटीन में कंसीसटेंसी बनाए रखना, इन सब में ChatGPT मददगार साबित हो रहा है।

    प्राइवेसी और AI ‘हैलुसिनेशन’ की चिंता-

    जहां एक तरफ तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ गंभीर सवाल भी उठ रहे हैं। कई यूजर्स ने मेडिकल डेटा शेयर करने को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है, कि जब खुद OpenAI कह रहा है, कि यह टूल डायग्नोसिस या ट्रीटमेंट के लिए नहीं है, तो मेडिकल रिकॉर्ड शेयर करना रिस्की हो सकता है। इसके अलावा AI हैलुसिनेशन, यानी भरोसेमंद लगने वाली लेकिन गलत जानकारी देने का खतरा भी चर्चा में है, खासकर तब जब करोड़ों लोग इसे हेल्थ सलाह के लिए इस्तेमाल कर रहे हों।

    ये भी पढ़ें- Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Note 15 5G और Pad 2 Pro 5G, जानें कीमत और फीचर्स

    OpenAI का जवाब और सेफ्टी क्लेम-

    OpenAI ने साफ किया है, कि ChatGPT Health एक अलग, फोकस्ड एनवायरनमेंट देता है, ताकि हेल्थ से जुड़ी बातचीत बाकी चैट्स से अलग रहे। कंपनी के मुताबिक, इस सेक्शन की बातचीत को फाउंडेशन मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और यह डेटा यूजर की दूसरी चैट हिस्ट्री में भी नहीं जाएगा। साथ ही, कंपनी ने दोहराया, कि ChatGPT Health किसी भी तरह से प्रोफेशनल मेडिकल केयर का विकल्प नहीं है।

    ये भी पढ़ें- क्या आपकी फोटो भी बन रही Grok की अश्लील तस्वीर? भारत में उठी बैन की मांग