ChatGPT Dangerous Questions: ChatGPT आज के समय में सबसे पॉपुलर AI टूल बन गया है। लोग हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि कुछ सवाल पूछना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है? भारतीय कानून के तहत कुछ ऐसे सवाल हैं, जो न सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि इनके लिए आपको जेल भी हो सकती है। आइए जानते हैं, वो 5 खतरनाक सवाल जो आपको कभी नहीं पूछने चाहिए।
अपहरण की योजना बनाना-
अगर आप ChatGPT से किसी को अपहरण करने का तरीका पूछते हैं, तो यह भारत में गंभीर अपराध माना जाता है। किडनैपिंग के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई होती है, जिसमें कारावास और भारी जुर्माना शामिल है। यहां तक कि ऐसी योजना बनाना भी अपराध की श्रेणी में आता है।
किसी को मारने का तरीका-
“How to kill someone in seconds” जैसे सवाल बेहद खतरनाक हैं। किसी की हत्या करना कानून के तहत गंभीर अपराध है जिसकी सजा आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक हो सकती है। ऐसे सवाल पूछना भी आपको कानूनी पचड़े में फंसा सकता है क्योंकि यह आपके इरादे को दर्शाता है।
आत्महत्या करने के तरीके-
भारत में आत्महत्या का प्रयास करना या उकसाना दोनों ही कानून के तहत अपराध हैं। अगर आप ChatGPT से आत्महत्या करने का सबसे आसान तरीका पूछते हैं तो इसके कानूनी परिणाम हो सकते हैं। Mental health से जुड़ी समस्याओं के लिए हमेशा प्रोफेशनल हेल्प लें, न कि AI टूल्स का सहारा।
किसी की ID हैक करना-
“How to hack someone’s ID” जैसे सवाल साइबर क्राइम की श्रेणी में आते हैं। भारत में साइबर अपराधों के लिए सख्त कानून हैं। इस तरह की कोई भी गतिविधि आपको भारी जुर्माने या कारावास की सजा दिला सकती है।
धार्मिक अपमान और नफरत फैलाना-
भारत एक सेक्युलर देश है जहां किसी भी धर्म की बदनामी करना या उसके बारे में बुरा बोलना कानूनन अपराध है। अगर आप ChatGPT से पूछते हैं, कि “कौन से धर्म के लोग सबसे बुरे हैं” तो यह कम्युनिटी की इमेज को नुकसान पहुंचाने वाला माना जा सकता है। ऐसे सवाल Section 153A के तहत दंडनीय हैं।
घर पर ड्रग्स बनाने की जानकारी-
“How to make drugs at home” जैसे सवाल बेहद खतरनाक हैं। यह NDPS Act के तहत आता है, जिसके तहत लंबी जेल की सजा हो सकती है। ड्रग्स बनाना, रखना या बेचना तीनों ही गंभीर अपराध हैं।
महिलाओं के खिलाफ अपराध-
“How to force a girl” जैसे घिनौने सवाल IPC की धारा 354 के तहत आते हैं। इसकी सजा कम से कम एक साल की कैद है, जो पांच साल तक बढ़ाई जा सकती है। महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा या जबरदस्ती भारतीय कानून में संज्ञेय अपराध है।
ये भी पढ़ें- कैसे डिलीट करें ChatGPT Account, यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस
क्यों खतरनाक हैं ये सवाल?
AI टूल्स की हर एक्टिविटी ट्रैक होती है। ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म्स यूजर डेटा सेव करते हैं और कानून प्रवर्तन एजेंसियां जरूरत पड़ने पर इन रिकॉर्ड्स को एक्सेस कर सकती हैं। अगर आप ऐसे सवाल पूछते हैं, तो यह आपके खिलाफ सबूत बन सकता है। साइबर सेल और पुलिस ने पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की है।
डिजिटल दुनिया में हर क्लिक और हर सर्च मायने रखता है। AI का इस्तेमाल करते वक्त जिम्मेदारी जरूरी है। अगर आपको किसी समस्या से जूझना पड़ रहा है, तो सही काउंसलिंग या कानूनी मदद लें।
ये भी पढ़ें- ChatGPT Health सेहत के लिए फायदा, लेकिन इन्हें होगा नुकसान



