The Raja Saab: रणवीर सिंह की Dhurandhar ने पिछले पांच हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया था, वो इतिहास बन चुका है। पैंतीस दिनों तक लगातार नम्बर वन पर रहने के बाद आखिरकार इस फिल्म को अपना ताज किसी और को सौंपना पड़ा है और ये काम किया है, प्रभास की लेटेस्ट रिलीज The Raja Saab ने, जिसने रिलीज के पहले दिन सुबह 10 बजे से पहले ही Dhurandhar को पीछे छोड़ दिया।
शानदार ओपनिंग और रिकॉर्ड तोड़ कमाई-
The Raja Saab ने अपने ओपनिंग डे पर ही साबित कर दिया, कि प्रभास की स्टार पावर अभी भी बरकरार है। ट्रेड सोर्सेज के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार सुबह 10 बजे तक ₹6 करोड़ नेट की कमाई कर ली थी। ये अर्निंग सिर्फ गुरुवार शाम की पेड प्रीव्यूज और सुबह की अर्ली मॉर्निंग शोज से आई है। इस आंकड़े ने Dhurandhar की गुरुवार की पूरे दिन की कमाई को पार कर लिया, जो ₹4.25 करोड़ नेट थी।
हॉरर कॉमेडी जॉनर में प्रभास की ये पहली फिल्म है और दो साल बाद उनकी वापसी का ये तरीका फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। The Raja Saab पहले दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹60 करोड़ के पार जा सकती है। ये सक्सेस इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि फिल्म को विजय की Jana Nayagan के पोस्टपोन होने से अनएक्सपेक्टेड फायदा मिला और तमिलनाडु में 250 एडिशनल स्क्रीन्स मिल गए।
मल्टी-लिंग्वल रिलीज और व्यापक पहुंच-
The Raja Saab को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है, जिससे इसकी पहुंच पूरे देश में बनी है। डायरेक्टर मारुथी की इस फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे टैलेंटेड एक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। संक्रांति वीकेंड से ठीक पहले 9 जनवरी को रिलीज हुई, ये फिल्म प्रभास की फैमिली एंटरटेनर जॉनर में वापसी को मार्क करती है।
ये भी पढ़ें- क्या Prince Narula को पुलिस ने किया गिरफ्तार? जानिए क्या है वायरल वीडियो का पूरा मामला
चुनौतियां और कंपटीशन-
हालांकि The Raja Saab ने फिलहाल तो नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है, लेकिन इसका ये राज ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकता। विजय की Jana Nayagan को शुक्रवार सुबह सीबीएफसी सर्टिफिकेशन मिल गया है और उम्मीद है, कि ये फिल्म पोंगल से पहले यानी बुधवार तक थिएटर्स में आ जाएगी। Jana Nayagan की एंट्री के साथ ही The Raja Saab को अपना थ्रोन फिर से गंवाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- Jai Bhanushali और Mahi Vij ने क्यों लिया तलाक? क्या है कोई तीसरा एंगल या सिर्फ..



